भिवानी/शशी कौशिक बाढडा विधायक नैना चौटाला ने बताया कि हल्के की 16 सडक़ों को अपग्रेड किया जाएगा। जिन पर जल्द ही निर्माण का कार्य शुरू हो जाएंगे। बाढडा हल्के में लगभग 50 करोड़ 37 लाख रुपए की लागत से 157 किलोमीटर लंबाई की 16 सडक़ों का निर्माण किया जाएगा। नैना चौटाला ने बताया कि इन सभी सडक़ों को प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत अपग्रेड किया जाएगा। जिसके लिए केंद्र सरकार से स्वीकृति ले ली गई है। जल्द ही इन सडक़ों की विशेष मरम्मत, चौड़ाकरण, मजबुतीकरण का कार्य प्रारंभ हो जाएंगे। जिससे आम जनमानस को आवागमन में सहूलियत होगी। नैना चौटाला ने बताया कि बाढडा के साथ-साथ दादरी विधानसभा क्षेत्र की भी पांच सडक़ों को प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत अपग्रेड किया जाएगा। जिनमें अचीना से भागवी होते हुए बिरोहड़ तक, नीमली से सरूपगढ़, कन्हेटी, रानीला होते हुए सावड़ तक, सौंफ से सावड़ होते हुए धारेडू तक, साकरोड़ से सांजरवास, रानीला, अचिना, बिगोवा, इमलोटा, सरूपगढ़, भागवी, समसपुर, खातीवास होते हुए झिंझर तक, पांडवान से मानकावास होते हुए पैंतावास तक की सडक़ों का नवीनीकरण किया जाएगा। Post navigation भिवानी के सरकारी अस्पताल की महिला चिकित्सक हुई कोरोना पोजिटिव, 10 हुए ठीक साहित्यकार माधव कौशिक प्रैस काऊंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य मनोनीत