पंचकूला।  शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पे मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा उक्त शब्द कालका विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी ने कारगिल विजय दिवस पर कहे।

कहा कि 26 जुलाई भारतीय सेना के शौर्यवीरों के अदम्य पराक्रम की गाथा की गवाही है। चौधरी ने कहा कि मेरी और से उन पराक्रमी योद्धाओं को  विनम्र श्रद्धांजलि जिन्होने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

चौधरी ने कहा कि  कारगिल विजय दिवस पर मां भारती के सभी वीर सपूतों कर मैं हृदय से वंदन करता हूं। कहा कि आज का दिन स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के ल‌िए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। बताया कि भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच 1999 में का‌रगिल युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई को इसका अंत हुआ जिसमें भारत विजय हुआ।

चौधरी ने कहा कि इस युद्ध के दौरान मातृभूमि पर सर्वस्व न्योछावर करने वाले सैंकड़ो अमर बलिदानी भले ही अब हमारे बीच नही हैं, मगर इनकी यादें हमारे दिलों में हमेशा-हमेशा के लिए बसी रहेंगी। 

error: Content is protected !!