भिवानी/शशी कौशिक भिवानी जिले में लगता है कि कोरोना ने अपनी चाल बदली है। पिछले चार दिनों से कोरोना के नए केसों में कमी आई है। आज बुधवार को तीन नए कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए हैं, जबकि 13 केस ठीक हुए हैं। नए केस में एक वार्ड 9 लोहारू से, एक मेन बाजार चांग से तथा एक लाल मस्जिद, दादरी गेट भिवानी से है। अब तक जिले में कुल 734 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैंं, जिसमें से 661 ठीक हो चुके हैं। अब जिले में कोरोना के 68 एक्टिव केस है। खबर लिखे जाने तक बुधवार को जिले से 350 सैम्पल लिए जा चुके हैं। जिले में बुधवार को 13 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हंै। सिविल सर्जन डाक्टर जितेन्द्र कादयान ने ये जानकारी देते हुए बताया कि भिवानी जिले में बुधवार को तीन कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए हैं। इनमें से एक वार्ड 9 लोहारू से 40 वर्षीय व्यक्ति ह,ै जो कि पहले 10 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव आया था, वह अब दोबारा पॉजिटिव आया है। एक मेन बाजार चांग से 46 वर्षीय व्यक्ति है, जो कि सब्जी मंडी भिवानी में एक दुकान पर कार्य करता है। वह सब्जी मंडी में पब्लिक डिलिंग की वजह से पॉजिटिव आया है तथा एक लाल मस्जिद, दादरी गेट भिवानी से 39 वर्षीय व्यक्ति है, वह भी सब्जी मंडी भिवानी में एक दुकान पर कार्य करता है, जो कि सब्जी मंडी में पब्लिक डिलिंग की वजह से पॉजिटिव आया है। Post navigation पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में युवा कल्याण संगठन आया आगे, 100 त्रिवेणी लगाए जाने का रखा लक्ष्य, 15 से की शुरूआत इनेलो ने हरियाणा शारीरिक शिक्षकों के धरने का समर्थन, आंदोलनकारियों के साथ की जमकर नारेबाजी