गुरुग्राम की सबसे महंगी सोसायटी में रहेंगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी.

यह सोसायटी गुरुग्राम की सबसे महंगी सोसायटी बताई जाती है. इतना ही नहीं, बिल्डर की तरफ से इस सोसायटी में थ्री लेयर सुरक्षा प्रदान की गई है. इसके साथ-साथ प्रियंका गांधी की अपनी सुरक्षा भी होगी.

गुरुग्राम. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जल्द ही गुरुग्राम में शिफ्ट होने वाली है. अब दिल्ली के लोधी एस्टेट स्थित सरकारी बंगले से उनका पता गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स का होने वाला है. प्रियंका गांधी की सुरक्षा हटाने के बाद उन्हें लोधी एस्टेट स्थित सरकारी बंगला खाली करना था, जिसकी मियाद 31 जुलाई को खत्म हो रही है. अब प्रियंका गांधी का नया पता गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड स्थित आरालिया सोसायटी होगा.

यह सोसायटी गुरुग्राम की सबसे महंगी सोसायटी बताई जाती है. इतना ही नहीं, बिल्डर की तरफ से इस सोसायटी में थ्री लेयर सुरक्षा प्रदान की गई है. इसके साथ-साथ प्रियंका गांधी की अपनी सुरक्षा होगी और शायद इसीलिए इस सोसाइटी को चुना गया है. प्रियंका गांधी को पूरे देश की राजनीति पर नजर रखनी है, इसीलिए उन्होंने दिल्ली के नजदीक गुरुग्राम के नजदीक घर लिया है.

लखनऊ रहने का प्लान किया कैंसल

दिल्ली से नजदीक होने के चलते प्रियंका गांधी की न सिर्फ दिल्ली में मौजूदगी रहेगी, बल्कि देश की राजनीती में भी सक्रिय रहेंगी. वो दिल्ली गुरुग्राम के बीच सफर कर सकती हैं. साथ ही अपने सभी सीनियर नेताओं से मुलाकात भी कर सकती हैं. इसी सुविधा को ध्यान में रखते हुए लखनऊ जाने का जो उनका प्लान बन रहा था उसको कैंसिल कर दिया गया.

सामान किया गया शिफ्ट

प्रियंका गांधी का सामान इस सोसाइटी में शिफ्ट कर दिया गया है. बता दें कि प्रियंका गांधी के पास अब एसपीजी सुरक्षा नहीं है, इसीलिए उनसे दिल्ली का लोधी स्टेट स्थित सरकारी बंगला खाली करवाया गया. इसीलिए अब प्रियंका गांधी गुरुग्राम की निवासी होने वाली हैं. नियमों के हिसाब से जिसके पास एसपीजी सुरक्षा कवच नहीं होता है, उसे सरकारी बंगला नहीं मिलता है और इस नियम के तहत प्रियंका गांधी से भी दिल्ली स्थित सरकारी बंगला खाली करवाया गया है. उन्हें जो नोटिस दिया गया था, उसके तहत 31 जुलाई तक ही प्रियंका गांधी अपने सरकारी बंगले में रह सकती हैं. अब प्रियंका गांधी ने अपना नया पता तलाश कर लिया है और 1 अगस्त से पहले प्रियंका गांधी गुरुग्राम में शिफ्ट हो जाएंगी.

error: Content is protected !!