रमेश गोयत पंचकूला, 21 जुलाई । पंचकूला में मंगलवार को अब तक का सबसे बड़ा कोरोना बम फूटा। पंचकूला में 47 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ सामने आये।पंचकूला में आईटीबीपी के 16 और सीआरपीएफ के 18 जवानों सहित कुल 47 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा पंचकूला सेक्टर 15, पिंजौर, महेशपुर और खेड़ावाली में 13 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने पुष्टि करते हुए बताया कि ज्यादातर कोरोना संक्रमित मामले वह सामने आ रहे हैं जो कोरोनाग्रस्त मरीजों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही पंचकूला में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हुआ 407, जिनमें से पंचकूला जिले के कोरोना संक्रमित मरीज़ कुल 327 हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। साथ ही सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ो के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है। ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें। Post navigation कंज्यूमर प्रोटक्शन एक्ट 2019 के प्रति उपभोक्ताओं में नया उत्साह और जोश आईटीबीपी और सीआरपीएफ केंद्रों में कोविड केस बढने पर प्रशासन की बढी चिंता