एक दिन में आए जिले में 3 नये कोरोना पॉजिटिव भिवानी/मुकेश वत्स भिवानी जिले में ऐसा लगता है कि कोरोना महामारी ने अपनी गति बदल दी है। आज सोमवार को भिवानी जिले में केवल तीन नए कोरोना पाजिटिव केस आए जबकि 13 केस ठीक हुए हैं। अब तक जिले में कुल 718 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है जिसमें से 629 ठीक हो चुके है। अब जिले में कोरोना के 84 एक्टिव केस है। आज सोमवार को जिले से 350 सैम्पल लिए जा चुके है। जिले में सोमवार को 13 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए है। सिविल सर्जन डाक्टर जितेन्द्र कादयान ने बताया कि भिवानी जिले में सोमवार को 3 कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए है जिनमें से 1 गांव रूपगढ़ से 53 वर्षीय व्यक्ति है, जो कि हांसी गेट भिवानी पर एक बुक शॉप में कार्य करता है। यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आया है। एक गांधी नगर दादरी से 50 वर्षीय व्यक्ति है, जो कि दादरी का स्थायी निवासी है केस को अब दादरी शिफ्ट कर दिया गया है तथा 1 घंटाघर सरोगियान गली भिवानी से 22 वर्षीय लडक़ी है जो कि विधार्थी है। इसकी कोई टैवलिंग हिस्ट्री नही है। Post navigation किसान अपने अस्तित्व को बचाने के लिए ट्रेक्टरों के साथ हड़ताल पर उतरे कृषि से जुड़े तीन अध्यादेशों को वापिस ले सरकार: सविता