गुरुग्राम .कोरोना को देखते हुए कल शिवरात्रि के मौके पर हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम ओर फरीदाबाद में मंदिरों को बन्द रखा है। ऐसे में सदियों से शिवरात्रि पर गंगाजल से शिवलिंग के जलाभिषेक नही हो पाएंगे।

शिवसेना हरियाणा ने इन आदेशों को मानने से कल ही इनकार कर दिया था। शिवसेना ने गुरुग्राम के जिला उपायुक्त को बाकायदा लिखित में कहा था कि अगर वो इजाजत दे तो वो अपने खर्च पर गंगाजल ला कर जिला प्रशासन को देगी और जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी मंदिरों में जल पहुचा कर पंडितों द्वारा जलाभिषेक करवाया जाए। जिससे लोग भी मंदिरों में न जाये और परम्परा भी बनी रहे किन्तु जिला प्रशासन से कोई जवाब नही मिला ऐसे में शिवसेना ने गुरुग्राम में हरिद्वार से गंगाजल मंगवा लिया और जवाब का इंतज़ार करने लगे।

किन्तु आदेश आया कि गुरुग्राम ओर फरीदाबाद में जलाभिषेक के लिए मंदिर नही खोले जाएंगे। ऐसे में आज सरकार और जिला प्रशासन के आदेश को धत्ता बताते हुए शिवसैनिकों द्वारा गुरुग्राम के ज्यादातर मंदिरों में गंगाजल पहुचा दिया गया और पंडितों से सुनिश्चित किया कि वो कल खुद मंदिर में जलाभिषेक करे और परम्परा का निर्वाह करे।

error: Content is protected !!