धर्मपाल वर्मा

चंडीगढ़. हरियाणा में विपक्ष के कई नेता जेजेपी को बीजेपी की बी टीम बताते रहे हैं l नाम भी मिलता-जुलता है l बीजेपी एक कैलकुलेटिंग पार्टी है जिसमें बहुत कुछ योजनाओं पर आधारित होता है l जेजेपी उस विचारधारा पर आधारित है जो जरूरत पड़ने पर भारतीय जनता पार्टी के साथ कभी भी और किसी तरह का भी तालमेल बना लेती है l ऐसा ही चौधरी देवीलाल ने किया ओम प्रकाश चौटाला ने भी किया अभय सिंह चौटाला भी करते रहे आज दुष्यंत कल दिग्विजय भी कर सकते हैं l

पिछले दिनों खबर आई थी कि चंडीगढ़ में जेजेपी की छात्र शाखा इनसो का अलग दफ्तर खुल गया हैl इसमें मीडिया के एक ने एक अलग दृष्टिकोण के अंतर्गत यह दर्शाने की कोशिश की कि अब इन्हें दो भाइयों में भी प्रतिस्पर्धा गैप फर्क कुछ भी कहिए आ गया है l

आधार बताए गए कि इनसो के कार्यालय का उद्घाटन अजय सिंह चौटाला ने किया परंतु उस कार्यक्रम में दुष्यंत चौटाला नहीं आए जबकि वे उस दिन चंडीगढ़ में ही थे lदूसरा यह है कि फ्लेक्स बोर्ड पर दुष्यंत के फोटो आदि नहीं लगाए गए lनिश्चित तौर पर यह एक दृष्टिकोण है परंतु सिक्के का एक पहलू और और भी है lजेजेपी मैं आईडियाज बहुत है lयोजना अनुसार काम करने ,सोशल मीडिया पर छाए रहने मैं कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाती l

अजय सिंह चौटाला ने जेल में बैठकर जिस तरीके से योजनाएं बनाई उसी का प्रतिफल इनसो था उसी का जेजेपी है और उसी अजय सिंह चौटाला ने अपने छोटे बेटे को जेजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष और इनसो का राष्ट्रीय अध्यक्ष दोनों बनाकर शायद यह संकेत देने की कोशिश की है कि बेटा तब तक अपना है जब तक उसकी शादी नहीं हो जाती और शायद यह भी कि छोटा बेटा मां बाप की सेवा कर जाता है lजैसे ओम प्रकाश चौटाला के लिए अभय सिंह चौटाला है ऐसा ही शायद अजय सिंह के लिए दिग्विजय सिंह है lकई लोग पानी आने से पहले बांध बांध लेते हैं शायद यही सोच अजय सिंह चौटाला की भी है lयह उनकी दूरदर्शिता का एक नमूना है l

मेरा यह मानना है कि अजय सिंह चौटाला हो दुष्यंत हो या दिग्विजय सिंह या नैना चौटाला ,उनकी नजर में आज और कल उनका प्रतिद्वंदी दीपेंद्र हुड्डा है lयह जो इनसो का अलग दफ्तर खुला है यह कोई अलगाव नहीं है यह योजना है l

अब देखना दिग्विजय सिंह इनसो के बैनर के नीचे युवाओं को प्रत्यक्ष परोक्ष जेजेपी से जोड़ने की मुहिम चलाएंगे उनकी माता श्री महिलाओं को जेजेपी से जोड़ने की अपनी पुरानी मुहिम को जारी रखेंगी l

अजय सिंह चौटाला बाहर हो य भीतर योजना तो बना ही सकते हैं ,बनाते रहेंगे l सबको पता है कि कांग्रेस के नेता जयप्रकाश जिसे जच्चा बच्चा पार्टी बताते हैं वे शायद इस इंतजार में हैं कि किसी तरह अजय सिंह चौटाला जेल से बाहर आए और वह सारा परिवार मिलकर हरियाणा में राजनीति में अपना वर्चस्व साबित करके दिखाएं दुष्यंत चौटाला का मकसद उप मुख्यमंत्री बने रहना थोड़े हैं उसकी आकांक्षा भी मुख्यमंत्री बनने की है l जाहिर है मुख्यमंत्री का उम्मीदवार तो दुष्यंत ही रहेगा लेकिन दिग्विजय सिंह नैना चौटाला अजय सिंह चौटाला अपने अपने मोर्चों पर लगे रहेंगेl इतना जुगाड़ वह भी घर में शायद ही किसी और नेता या पार्टी का हो l

यह समझा जा सकता है कि समय आने पर अजय सिंह चौटाला की परिवार का एक सदस्य सिरसा से यात्रा पर निकलेगा आंचल एक सोनीपत से चलेगा एक कालका से एक होडल से तो फिर हो गया सारा हरियाणा कवर. l ऐसी ही मुहिम चौधरी देवीलाल चलाया करते थे

एक बात और समझने की है इनसो का अलग कार्यालय जेजेपी के लिए वरदान भी साबित हो सकता है l लेकिन बताएगा समय lयोजना अच्छी है l

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को चौधरी देवी लाल पहले ज्यादा अहमियत नहीं देते थे बल्कि चौधरी रंजीत सिंह को आगे लेकर चलते थे परंतु ओम प्रकाश चौटाला राजनीति में तब तब स्थापित हुए जब ऐलनाबाद में ग्रीन ब्रिगेड का गठन हुआ और जयप्रकाश को उसका अध्यक्ष बनाया गया l जयप्रकाश ने युवाओं को अपने साथ जोड़ कर शानदार जनसंपर्क चलाया और पार्टी कलेवर को ही बदल दिया l

यही काम अब दिग्विजय सिंह करना चाहेगा lआप मान कर चल सकते हैं कि किसी दल में चंडीगढ़ में दो-दो दफ्तर नहीं बना रखे l भारतीय जनता पार्टी का भी एक दफ्तर कांग्रेस का भी एक है लेकिन जेजेपी के दो दफ्तर हो गए lआप समझ सकते हैं कि जो जेजेपी के नेता चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बोले खुलकर आलोचना करें वही नेता सरकार बनाने के समय उन्हीं के साथ घी शक्कर हो जाए वह आने वाले समय उसी भारतीय जनता पार्टी को किनारे लगाने का काम भी तो कर सकते हैं l

आज भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता इतना हताश और निराश है कि उसका चंडीगढ़ का मोह भी टूट गया है परंतु प्रत्यक्ष परोक्ष रूप से इसका जिम्मेदार भी जे जे पी को कहा जा सकता है क्योंकि अमित शाह ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह घोषणा की थी कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएगी और दुष्यंत चौटाला उप मुख्यमंत्री होंगे उसी दिन भाजपा के काफी कार्यकर्ताओं समर्थकों शुभचिंतकों के एक तरह से फ्यूज उड़ गए थे l देखा जाए तो जेजेपी जनता में अपना अपनी चमक होती जा रही है लेकिन उसने बीजेपी का भी बढ़िया प्रबंध कर दिया पिया है कि उसकी स्थिति यह हो गई है कि हाईकमान जाट को अध्यक्ष बनाना नहीं चाहती और गैर जाट को बना नहीं पा रही उसे उपचुनाव में भी जेजेपी को आगे करके चलना पड़ रहा है l

आने वाले समय में अजय सिंह चौटाला का परिवार जनता के बीच में नजर आएगा और हमारे जैसे पत्रकार यह लिखने को मजबूर होंगे कि चौधरी देवीलाल सही कहा करते कि लोकतंत्र में जो व्यक्ति लोगों को बीच में रहेगा वही कुछ ले मरेगा l

error: Content is protected !!