रमेश गोयत

चंडीगढ़। महामारी कोरोना को लेकर हरियाणा से आज बड़ी राहत की खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल आज हरियाणा के पीजीआइ रोहतक में कोरोना की कोवेक्सीन नाम की दवा का ट्रायल शुरू कर दिया गया है।

शुरूआती चरण में 3 लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है और बड़ी राहत की खबर ये है कि शुरूआती दौर में किसी भी व्यक्ति में इस वैक्सीन के बाद कोई दुष्प्रभाव या कोई नेगेटिव असर दिखाई नहीं दिया है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि भारत बायोटेक नाम की कंपनी की वैक्सीन का पीजीआई रोहतक में ह्यूमन ट्रायल शुरू कर दिया गया है और 3 लोगों को इसकी डोज दी गई है।

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि आने वाले समय में और लोगों पर भी इसका परीक्षण किया जायेगा और ये हरियाणा के लिए बड़ी बात है कि कोरोना की वैक्सीन के ट्रायल के लिए  पीजीआईरोहतक को चुना गया।

error: Content is protected !!