भिवानी/मुकेश वत्स सावन माह में कावड़ी चढ़ाने वाले शिव भक्त कोरोना महामारी के चलते हरिद्वार में प्रतिबंध के चलते गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करने से वंचित रह गए थे। परन्तु इस भावना को भिवानी महापंचायत ने अनुभव किया तो भिवानी में ही गंगाजल की व्यवस्था कर दी। भिवानी महापंचायत द्वारा हजारोंं लीटर गंगाजल आधा दर्जन टैंकरों के माध्यम से भिवानी लाया गया है। जिसे क्षेत्र के प्रमुख धर्मगुरूओं के सानिध्य में विभिन्न शिव मंदिरों में पहुंचाया जा रहा है। जिसे 1 लाख 8 शिव भक्तों को आवंटित किया जाएगा जो कि 18 जुलाई को शिवरात्रि के दिन विभिन्न मंदिरों में भगवान शिव को जलाभिषेक करेंगे। आज इस महागंगा अभियान की शुरूआत चिनार परिसर से की गई। महंत वेदनाथ, माता करूणागिरी व महंत चरण दास महाराज के सानिध्य में शुरू कि ये गए गंगाजल वितरण कार्यक्रम में विधायक घनश्याम सर्राफ, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल, प्रमुख समाजसेवी नंदकिशोर अग्रवाल, अशोक सिंगला, विनोद मिर्ग, रामदेव तायल, गोपाल कृष्ण पोपली, देवराज महता, कैलाश गुप्ता, राकेश कटारिया, सुशील बुवानीवाला, पवन गोयल व आईडीएल सोसायटी के सदस्य उपस्थित रहे। महापंचायत के संयोजक सम्पूर्ण सिंह व संरक्षक बृजलाल सर्राफ ने बताया कि सावन में भिवानी-महेंद्रगढ़ व चरखी दादरी से हजारों शिव भक्त हरिद्वार से पैदल चलकर यहां कांवड़ लेकर आते हैं। इन कांवड़ोंं के माध्यमों से लाया गया जल शिवरात्रि के दिन गंगाजल विभिन्न मंदिरोंं में शिवलिंग पर चढ़ाया जाता है। इस बार लॉक डाउन के चलते शिव भक्त न तो हरिद्वार जा पाए और न ही नीलकंठ जिससे शिवभक्तों में उनमें निराशा थी। उनकी ऐसे में लाखों शिव भक्तों की धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखते हुए भिवानी महापंचायत ने हरिद्वार से आधा दर्जन टैंकरों के माध्यम से हजारों लीटर गंगाजल यहां लाने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार से लाया गया गंगाजल भिवानी के दो दर्जन मंदिरों के अलावा चरखी दादरी व महेंद्रगढ़ के बाघोत भेजा जा रहा है। महेंद्रगढ़ में स्थित बाघोत में शिवरात्रि के दिन बड़ा मेला लगता है। आज पहला टैंकर बाघोत भेजा गया है। Post navigation सामाजिक संगठनों ने पौधा रोपण कर मनाई पं. लख्मीचंद जयंती जर्नलिस्ट क्लब बिजली वितरण निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित करेगा