भिवानी/मुकेश वत्स  

भिवानी जिले में आज वीरवार को 7 कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए है। जिसमें से 1 हालुवास गेट भिवानी से, 2 कृष्णा कालोनी भिवानी से, 1 मारूति शोरूम भिवानी से, 1 रिवाड़ी खेड़ा से, 1 दिनोद गेट पुलिस चौकी भिवानी के पास से तथा 1 थाना इंडस्ट्रीयल एरिया भिवानी से है। अब तक जिले में कुल 695 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है, जिसमें से 580 ठीक हो चुके है। अब जिले में कोरोना के 110 एक्टिव केस है। आज जिले से 300 सैम्पल लिए जा चुके है। जिले में वीरवार को 46 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए है।

सिविल सर्जन डाक्टर जितेन्द्र कादयान ने बताया कि भिवानी जिले में वीरवार को 7 कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए है। जिसमें से 1 हालुवास गेट भिवानी से 23 वर्षीय व्यक्ति है, जो कि घर से अकाउंटैंट का कार्य करता है। इसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। 2 कृष्णा कालोनी भिवानी से 32 वर्षीय व्यक्ति जो कि हैदराबाद की निजी कम्पनी में अकाउंटैंट का कार्य करता है। यह पिछले डेढ़ महीने से भिवानी है। यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आया है। 25 वर्षीय युवती जो कि बुटिक का कार्य करती है। यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आई है। 1 मारूति शोरूम भिवानी से 23 वर्षीय व्यक्ति जो कि मारूति शोरूम में सेल्स एग्जीकुटिव का कार्य करता है। यह गांव बामला में रह रहा है। मारूति शोरूम में इसका पब्लिक डिलिंग का कार्य है। एक रिवाड़ी खेड़ा से 34 वर्षीय व्यक्ति, जो कि इन्दिरा गांधी एयरपोर्ट दिल्ली में कार्य करता है। यह अब न्यू बस स्टैण्ड के सामने गैस्ट हाउस में है। एक  दिनोद गेट पुलिस चौकी भिवानी के पास से 36 वर्षीय व्यक्ति है जो कि बेरोजगार है। यह पिछले 2 महीने स घर पर ही है। यह पिछले 3 महीने से टाईफाईड से पीडि़त है इसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है तथा 1 थाना इंडस्ट्रीयल एरिया भिवानी से 38 वर्षीय व्यक्ति है, जिसकी कोंट रोड पर टायर रिपोयरिगं की दुकान है। यह 13 जुलाई को पुलिस द्वारा पकड़ा गया था। अब जिले में कोरोना के 110 एक्टिव केस है।

error: Content is protected !!