हिसार : ओपीजेएम के छठी कक्षा के छात्र लक्ष्य बतरा ने लाॅकडाउन के इस समय के दौरान जहां दूसरे छात्रों की तरह ऑनलाइन क्लासें लगाईं , वहीं अपना नया शौक पैदा किया ।

यूट्यूब से पेंटिंग्ज बनानी सीखीं और अब तक एक सौ पेंटिंग्ज व पोर्ट्रेट बना चुका है । गणेश के अनेक रूप बनाये हैं इन दिनों तो अक्षय कुमार, मदर टेरेसा , क्रिकेटर धोनी , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शहीद भगत सिंह , महात्मा गांधी आदि सभी वर्गों के पोर्ट्रेट बनाये हैं । सुशांत सिंह राजपूत को भी पोर्ट्रेट बना कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

पेंसिल वर्क से शुरू कर अब वह कलर पेंटिंग की ओर बढ़ रहा है । लाॅकडाउन ने उसकी नयी प्रतिभा को खोज निकाला है । वैसे वह स्कूल के कार्यक्रमों में डांस आइटम में भाग लेता आ रहा है ।

उल्लेखनीय है कि लक्ष्य बतरा प्रसिद्ध कथाकार व पत्रकार कमलेश भारतीय का दोहिता है और इन दिनों गर्मी की छुट्टियां मनाने अपने नाना के घर आया हुआ है और हर समय पेंटिंग्ज बनाने में व्यस्त रहता है । ड्राइंग रूम को वह अपना स्टुडियो कहता है ।

error: Content is protected !!