पंचकूला। अमरावती विद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 12वीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा। स्कूल के चेयरमैन कुलभूषण गोयल ने बताया कि अमरावती विद्यालय के शिवम शर्मा ने कॉमर्स में 97 प्रतिशत, तनुश्री श्रीवास्तव ने साइंस में 91.6 प्रतिशत, डिंपल ने आर्ट्स में 93.4 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के जानवी अरोड़ा, शुभम केतन त्रिवेदी, रत्नाकर ध्रुव वत्स, राजपुरोहित निकिता, सामर्थ डोगरा, रजत, उर्जा ठाकुर, आकांक्षा शर्मा, हिमांशी भट्ट, आदित्य, सहज दीप कौर ने साइंस विषय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। इसी तरह अक्षत जैन, अर्चिता, मल्लिका शर्मा, आदित्य शर्मा ने कॉमर्स में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये हैं। जबकि आर्ट्स में परमजीत, दिव्यांश राठी, अनन्या, ईशिता मेहता, कृति सोनी ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। कुलभूषण गोयल ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और टीचरों को बधाई दी है। Post navigation सरकार का काम नौकरी देना है, न कि किसी की नौकरी छीनना-प्रदीप चौधरी हरियाणा प्रदेश की आर्थिक स्थिति के बारे में एक श्वेत पत्र जारी करे सरकार: चंद्रमोहन