भिवानी/शशी/मुकेश पंचायत आम चुनाव की सरगर्मियां शुरु हो चुकी हैं। पंचायत चुनाव के लिए जिला में सभी खंडों में ड्रॉ निकाला जा चुका है। पंचायती राज अधिनियम के तहत जिला में हुए ड्रा में 102 गांव ऐसे आए हैं, जिनमें महिला सरपंच चुनी जाएंगी। यानि इन गांवों में विकास की इबारत लिखने की बागडोर महिलाओं के हाथ में होगी, जिससे महिला सशक्तिकाण को सीधे तौर पर बल मिलेगा। ऐसे में इन गांवों में पढ़ी-लिखी व जागरूक महिलाओं में अपने गांव का प्रतिनिधित्व करने को लेकर एक नई प्रेरणा का संचार होना स्वाभाविक है। भिवानी खंड के 27 गांव ड्रा में ऐसे निकले हैं, जहां पर महिला सरपंच गांव का प्रतिनिधित्व करेंगी। गांव कालूवास, नाथूवास, नौरंगाबाद, खरक खुर्द, खरक कलां, खरक खांडयान पाना, खरक राजान पाना, मधमाधवी, धनाना-11, चांग, बडाला, सैय, फूलपुरा, नीमड़ीवाली, दिनोद, झरवाई, हालूवास, ढ़ाणी हरसुख, कोहाड़, ढ़ाणी जंगा, धिराना कलां गांव में सामान्य जाति वर्ग की महिला सरपंच प्रतिनिधित्व करेंगी। इसी प्रकार से गांव बीरण, रूपगढ, जताई, धिराना मजरा देवसर, कलिंगा सवाई पाना व नंदगांव में अनुसूचित जाति वर्ग की महिला सरपंच चुनी जाएंगी। तोशाम खंड में 18 गांव ऐसे हैं, जहां पर महिला सरपंच चुनी जाएंगी। कैरू खंड में 12 गांवों में महिला सरपंच चुनी जाएंगी। Post navigation रोटरी क्लब द्वारा रक्तदान शिविर में एकत्रित हुआ 50 यूनिट रक्त केन्द्रीय मंत्री नितिन गडगरी दिल्ली से विडियो कांफ्रेंसिंग से करेंगे नारनौल-दादरी राष्ट्रीय राजमार्ग का शिलान्यास:रामबिलास शर्मा