हांसी ,11 जुलाई । मनमोहन शर्मा  
  राज्यसभा सांसद डॉ डीपी वत्स ने अपने सांसद निधि कोष से हांसी हलके के 2 गांव ढाणी केंदु व ढाणी राजू की ग्राम पंचायतों को फागिंग मशीनें भेंट की आज सामान्य अस्पताल  हिसार में उनके छोटे भाई रिटायर्ड एक्स ई एन पब्लिक हेल्थ सुरेश वत्स ने व सीएमओ डॉ रत्ना भारती डिप्टी सीएमओ डॉ जया गोयल युवा नेता नवीन कौशिक ने सरपंचों को भेंट की । 

 यह जानकारी देते हुए नवीन कौशिक  ने बताया कि राज्यसभा सांसद डॉ डीपी वत्स करीब 30 गांव में ग्राम पंचायतों को फागिंग मशीनें वितरित कर चुके  ।  

 इस अवसर पर  रिटायर्ड एक्सईएन पब्लिक हेल्थ सुरेश वत्स ने सम्बोधित करते हुए बताया की जिस तरह से करोना काल चल रहा है और उसके साथ साथ आने वाले समय में बारिश का मौसम आ रहा है उसका मद्देनजर रखते हैं गांव में मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया इत्यादि से बचने के लिए फागिंग मशीन से स्प्रे करके बीमारी फैलाने वाले मच्छरों को फैलने से रोका जा सकता है इसलिए इसी कड़ी में यह मशीनें ग्राम पंचायतों को सौंपी है ।

 राजमल फील्ड ऑफिसर  मशीन के बारे में  जानकारी देते हुए उसको चलाने संबंधी नियम बताएं व साथ में एमपीएचडब्ल्यू प्रदीप जी मौजूद  रहे फागिंग मशीन भैंट करने पर गांव के सरपंचों ने राज्यसभा सांसद डॉ जनरल डीपी वत्स जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया  

  इस अवसर पर सरपंच ढाणी केंद्र महावीर सिंह सैनी सरपंच ढाणी राजू संजय सिंह पंच हरिपाल कृष्ण एवं सुमित अमित गामड़िया अन्य डॉक्टर एवं स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे