हांसी ,10 जुलाई I मनमोहन शर्मा  

विधानसभा क्षेत्र पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी भुपेन्द्र गंगवा ने आज भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार आरक्षण को खत्म करना चाहती है और कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा फरबरी में कहा गया था कि राज्य सरकारें पदोन्नति में आरक्षण मुहैया कराने के लिए बाध्य नही है भाजपा की उत्तराखंड सरकार की गलत दलील के आधार पर न्यायालय ने ऐसा फैसला सुनाया है। और कहा कि निट के जरिए मेडिकल संस्थानों में होने वाले दाखिले के संदर्भ में ओ बी सी छात्रों को आरक्षण की सुविधा नही मिल पा रही है। आल इंडिया कोटा के तहत केन्द्र व राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों के मेडिकल शिक्षण संस्थानों में दलित, आदिवासी व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित है, लेकिन व्यवहारिक रूप से आल इंडिया कोटा के तहत  ओ.बी.सी विद्यार्थियों के लिए आरक्षण केवल केंद्रीय संस्थानों तक ही सीमित है जिसके कारण ओ.बी.सी वर्ग के छात्रों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है।

 उन्होंने ने कहा कि हाल ही में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार द्वारा रोस्टर सिस्टम से पदोन्नति करने संबंधी पत्र को वापस लिए जाना चाहिए यह एससी व बीसी वर्ग के हितों के किए कुठाराघात है इसके कारण प्रदेश के हजारों एस सी व बी सी वर्ग के कर्मचारी प्रभावित होंगे।

error: Content is protected !!