करीब सात कनाल जमीन पर जबरदस्ती कब्जा. एसडीएम का आश्वासन , नहीे होने देंगे कब्जा फतह सिंह उजालापटौदी। गांव पातली में दबंग लोगों ने ग्राम पंचायत की करोडो की कीमती करीब सात कनाल जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने तथा चारदिवारी करने का मामला तूल पकडता जा रहा है । मामला एसडीएम पटौदी राजेश प्रजापति के दरबार में पहुंच गया है । एसडीएम ने सरपंच मुकेश देवी और ग्रामीणों का आश्वस्त किया है कि सरकारी भूमि पर किसी भी सूरत में कब्जे नही होने दिया जाएगा । वह चाहे कितने भी प्रभावशाली हो । दी गई शिकायत में सरपंच मुकेश देवी , सतबीर धनखड़, ग्राम सचिव शीशपाल आदि ने बताया कि गांव पातली निवासी संजय, संदीप, साइस, जितेन्द्र आदि लोगों ने शमशान घाट की दीवार को गिराकर पंचायत की शामलात भूमि पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया और चारदीवारी भी करने लगे । 9 जुलाई को सरपंच की अध्यक्षता में सभी पंचों ने सरकारी भूमि पर कब्जा जमाने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का प्रस्ताव पास करके खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी पंकज चैहान , थाना प्रभारी सवित कुमार को शिकायत दे दी थी । बावजूद इसके भी दबंग लोग बाज नहीं आ रहे है। भूमि की पैमाइस के लिए तहसीलदार फर्रुखनगर को भी पत्र लिखा गया है । उन्होने झ्स मामले की कार्रवाई के लिए एसडीएम पटौदी राजेश प्रजापति को भी शिकायत दी है । उन्होने कब्जाधारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है । Post navigation खाली पड़े स्टेडियमों में एक बार फिर बहार आनी शुरू दैनिक यात्रियों के लिए खबर : दिल्ली रेवाड़ी रूट के बीच में शीघ्र ट्रेन उपलब्ध होने की संभावना