चंडीगढ़। देश की सीमाओं पर तनाव के बाद चीन के अपनी सेना पीछे हटाने के बाद कांग्रेस के राष्टÑीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की बयानबाजी को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि सुरजेवाला हमेशा विरोधी बयान देते हैं और खुद अपने ब्यान बदलते रहते हैं। विज ने कहा कि ऐसे व्यक्ति के सवालों का जवाब देना उचित नहीं है। सावन की शुरुआत हो चुकी है और हर साल इस सीजन में शिवभक्त कावड़ियों की कतारें सड़कों पर आम दिखाई देती हैं। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में शिवभक्तों की आस्था को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए सरकार ने पोस्ट आॅफिस के माध्यम से गंगाजल मंगवाने का फैसला लिया है। प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है और हरियाणा के रिकवरी रेट भी 75 प्रतिशत के पार जा पहुंचा हैं। Post navigation कर्मचारी संघ कर्मचारियों के आनलाइन तबादले पर जताई नाराजगी अपना कुनबा संभाले कांग्रेस, अपने 30 विधायकों को साथ बैठाकर दिखाएं हुड्डा – उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला