चंडीगढ़ 06 जुलाई. श्री हिंदु तख्त की विशेष मीटिंग जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज जी के दिशा निर्देशों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बुलाई गई मीटिंग की अध्यक्षता श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी ने की अशोक तिवारी ने कहा कि जिस तरह से पंजाब के अंदर सिख फॉर जस्टिस पर बैन लगाया गया पंजाब के मुख्यमंत्री महाराजा कैप्टन अमरिंदर सिंह जी ने सिख फॉर जस्टिस की कमर तोड़ कर रख दी साथ ही तिवारी ने यह भी कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने मिलकर कट्टरपंथियों के ऊपर एफ आई आर करवानी शुरू कर दी बहुत ही सराहनीय कदम है।

साथ ही तिवारी ने यह भी कहा कि जिस तरह से गुरवंत सिंह पन्नू विदेश में बैठकर पंजाब हरियाणा का माहौल खराब करना चाहता था केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने उसकी कमर तोड़ कर रख दी यह बहुत ही सराहनीय कार्य है श्री हिंदू तख्त केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने देश की एकता और अखंडता को तोड़ने वाले जो व्यक्ति हैं उन पर लगातार एफ आई आर हो रही है उनकी कमर तोड़ दी गई है जो खाली स्थान की बात करते हैं उन पर प्रशासन नजर रखे हुए हैं और उनको गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे डाला जा रहा है पंजाब सरकार बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है.

तिवारी ने यह भी कहा कि अब हम बहुत ही जल्द मरा जा कैप्टन अमरिंदर सिंह जी से मिलेंगे और यह बात भी रखेंगे जो व्यक्ति देश विरोधी नारे लगाता है उसके ऊपर तुरंत देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो उसके ऊपर कार्रवाई करके तुरंत उसे गिरफ्तार किया जाए जिससे हमारे पंजाब के अंदर अमन शांति बनी रहे हिंदू सिख भाईचारा भी बना रहे तिवारी ने यह भी कहा कि गुरवंत सिंह पन्नू पहले यह बताएं कि कितने सिखों को नौकरियां दी कितने सिखों का मकान बनवाया कितने सिखों को विदेश ले जाने में मदद की अगर वह कहता है हमारे देश का जवान आर्मी की नौकरी छोड़ दे और हम उसको उससे ज्यादा पैसे देंगे तो क्या वह कभी किसी पंजाब के गरीब परिवार की मदद की अंत में तिवारी ने गुरवंत सिंह पन्नू को नसीहत देते हुए कहा कि जगतगुरु पंचानंद गिरि महाराज जी ने लगातार देश विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

उसी कड़ी में आगे भी श्री हिंदू तख्त की टीम जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज जी के दिशा निर्देशों पर देश विरोधी ताकतों के खिलाफ कट्टरपंथियों के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहते हैं आगे भी बुलंद करते रहेंगे किसी भी कट्टरपंथी को देश के खिलाफ आवाज उठाने वाले को देश के अंदर नहीं रहने दिया जाएगा हिंदू तख्त की पूरी टीम तन मन धन से देश की एकता और अखंडता के लिए काम कर रही है जो व्यक्ति देश की एकता अखंडता तोड़ना चाहता है उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा आज मीटिंग में पटियाला से राजेश केहर जी जीरकपुर से हंसराज शर्मा जरनैल गिरी शिव गर्ग जयदीप अमित चौधरी संजय राणा संजीव कुमार मीटिंग में शामिल हुए