अशोक कुमार कौशिक नारनौल। सरकार की हिदायत के अनुसार 6 जुलाई को नगर परिषद की चैयरपर्सन भारती सैनी ने सफाई कर्मियों को 206 किट वितरण की। इन किटों में 5 लीटर हैफेड सरसों का तेल, 2 साबुन, सेनेटाइजर, दस्ताने और मास्क थे। यह सभी किट सोमवार को चेयरपर्सन द्वारा नगर परिषद के सफाई सैनिकों को नगर परिषद परिसर और इससे बाहर मौके पर जाकर वितरित किया गया। इस मौके पर चेयरपर्सन भारती सैनी ने संबोधित करते हुए की कोरोना काल में सफाई कर्मचारी भी डॉक्टर व पुलिस की तरह कोरोना वॉरियर्स की भूमिका अदा कर रहे हैं, इसलिए इनकी सुरक्षा सर्वोपरि है। जिसके तहत ही सरकार के दिशा निर्देश और आदेश पर उन्हें समय-समय पर यह सामग्री वितरित की जा रही है। इस अवसर पर अनिल कुमार सचिव, विजय शर्मा मुख्य सफाई निरीक्षक, मोहनलाल शर्मा पार्षद, राजपाल लिपिक , सफाई दरोगा भूपेंद्र, राहुल, निरंजन, महेंद्र सिंह, महेंद्र चौहान, नरेश कुमार व सफाई सैनिक उपस्थित रहे। Post navigation सीहमा की बेटी को किया ग्रामीणों ने किया सम्मानित श्री गोपाल गौशाला ने पर्यावरण की रक्षा के लिये लगाए सैंकड़ों पौधे