पंचकूला। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कियुवाओं में खेलों के साथ योग के साथ जोड़ने के लिए आगामी वर्ष के दौरान प्रदेश के गांवों में एक हजार ओर व्यायामशालाएं बनाई जाएगीं। इसके अलावा इन व्यायामशालाओं में योग प्रशिक्षक एवं आयुष सहायक भी तैनात किए जाएगें। खेल एवं युवा मामलों के राजय मंत्री पिंजौर खण्ड के गांव कीतरपुर में लगभग दो एकड़ में नवनिर्मित योग एवं व्यायामशाला का उदघाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभाग के लक्ष्य अनुसार अब तक 1107 व्यायामशालाएं बनाई जा चुकी हैं जिनमें से 511 पूरी हो चुकी है। इनमें से 921 व्यायामशालाएं दो एकड भूखण्ड तथा 186 व्यायामशालाएं चार एकड़ में बनाई गई है। उन्होंने कहा कि गुरू पुर्णिमा के अवसर पर दिया गया यह नायाब तोहफा प्रदेश के योग गुरूओं एवं खेल प्रशिक्षकों के प्रति समर्तित है।

खेल मंत्री ने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि अब इन व्यायामशालाओं को जिला परिषद के अधीन किया जाएगा ताकि जिला परिषदें इनमें ओर अधिक कार्य करवाकर गांवों के युवाओं का जीवन ओर अधिक स्वर्णिम बना सके। सरकार के इस निर्णय अनुसार व्यायामशालाओं  के पटल पर संबधित सरपंच का नाम लिखवाया गया है। उन्होंने कहा कि गुरूजन प्रत्येक व्यक्ति के शारीरिक, बौद्यिक एवं मानसिक विकास को बढाने की शिक्षा देते हैं तथा योग से ही मनुष्यों का संर्वागीण विकास सम्भव हो पाता है।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला के विभिन्न गांवों में 14 व्यायामशालाएं बनाई गई है। इसके अलावा तीन ओर व्यायामशालाओं पर कार्य प्रगति पर है। इनमें रतेवाली, पपलोहा की शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यायामशाला में 20 से 25 लाख रुपए की राशि व्यय की जा रही है। इस व्यायामशाला में योगा करने और खेलने के लिए भी मैदान तैयार किया गया है। इसमें सैर करने के लिए 5 फीट चैड़ा ट्रैक भी बनाया गया है।

error: Content is protected !!