हरियाणा मानेसर के जाने माने समाजसेवी ऐ के शर्मा ने अनोखा काम किया है। जहां एक तरफ पुलिस प्रशासन और समाजसेवी खाना व खाने की सामग्री वितरण करते हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं मानेसर के समाजसेवी ऐ के शर्मा ने गरीब बच्चों को खेल का सामान( जैसे लूड़ो) और पढ़ने-लिखने की किताबें वितरित की।

शहर के बच्चों के पास लगभग हर तरह का साधन है, खेल खिलौने एवं टीवी आदि सभी मनोरंजन के साधन मौजूद हैं, पर गांव के इन छोटे-छोटे बच्चों के पास ऐसा कोई साधन नही है जो इस कोरोना संकट में घर बैठ कर बच्चों अपना मनोरंजन कर सके।

इसी को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी ऐ के शर्मा ने इसका बीड़ा उठाया और कुछ बच्चों को खेलने व पढ़ने का सामान वितरित किया। जिससे बच्चे अपने घरों में बैठकर अपना मनोरंजन कर सके और साथ-साथ पढ़ाई भी और इस कोरोना संकट में अपने घरों से बाहर न निकले, घर में ही रहकर अपना मनोरंजन कर सके। साथ ही मास्क सैनिटाइजर और बिस्किट भी वितरित किए

error: Content is protected !!