श्रीकांत जाधव होगें हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो के चीफ

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो का गठन

चंडीगढ़। हरियाणा में नशे के जड़ से खात्मे के लिए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो का गठन हो गया है। गृहमंत्री अनिल विज ने इस बात का ऐलान करते हुए कहा कि इसकी कमान जिम्मेदार आॅफिसर श्रीकांत जाधव को सौंपी गई है और श्रीकांत जाधव हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो के चीफ होंगे। अनिल विज ने बताया कि गृहमंत्री बनते वक्त ही उन्होंने नशाखोरी और नशा तस्करी को प्रदेश से खत्म करने की ठान ली थी और इसके खिलाफ ब्यूरो के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। अनिल विज ने बताया कि नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो के लिए लगभग 325 पोस्टें सैंक्शन भी कर दी गई हैं। विज ने इस मामले में गुरूवार को श्रीकांत जाधव के साथ बैठक की और उन्हें इस ब्यूरो के लिए आधुनिक संसाधन मुहैया करवाने की बात कही। अनिल विज का दावा है कि अब हरियाणा से नशे को जड़ से साफ कर दिया जायेगा।

हत्यारों को पकड़ने वाली टीम होगी सम्मानित

सोनीपत में हुई हरियाणा पुलिस के दो जवानों की हत्या के बाद अब हरियाणा प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने दोनों जवानों की कÞुरबांनी को सलाम किया और कहा कि जवान ने प्राण देते देते भी अपना फर्ज निभाया है। ऐसे में पुलिस जवान को सम्मानित भी किया जायेगा। वहीं हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ये भी ऐलान किया कि पुलिकर्मियों के हत्यारों को 24 घंटे से कम समय के अंदर पकड़ने वाली टीम को भी सम्मानित किया जायेगा। अनिल विज ने कहा कि अब राइडर पुलिस और नाकों पर पुलिस को हथियार रखने के आदेश जारी किये जायेंगे। विज ने कहा कि पुलिस ने 24 घंटे में हत्यारों को पकड़कर बहुत बड़ा काम किया है। विज ने कहा कि हरियाणा में किसी भी बदमाश के हौंसले बुलंद नहीं होने दिए जायेंगे और अगर कोई पुलिस के खिलाफ ऐसी घटना करेगा तो उसका माकूल जवाब दिया जायेगा।

You May Have Missed

error: Content is protected !!