चंडीगढ़, 30 जून- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज राष्टÑ को किये गए अपने सम्बोधन में गरीब व जरूरतमंद परिवार को अगले पांच महीनों तक मुफ्त अनाज योजना जारी करने की घोषणा का स्वागत करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यह गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक बहुत बड़ी मानवीय सहायता होगी। मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना के इस आपातकालीन समय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच है कि कोई भी गरीब भाई-बहन भूखा न सोए। प्रधानमंत्री की यही सोच उन्हें देश में नैतिक चेतना के पथ-प्रदर्शक के रूप में भी उभारती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्टÑ के नाम उनके सम्बोंधन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे जुलाई, अगस्त, सितम्बर, अक्तूबर और नवम्बर महीनों के दौरान 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को पांच किलो गेहूं या पांच किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा और इसके अलावा प्रत्येक परिवार को एक किलो चन्ना भी दिया जाएगा। Post navigation पंचायत चुनावों तक सरपंच करते रहेंगे काम: दुष्यंत चौटाला डीजीपी रैंक में सेवानिवृत्त हुए हरियाणा के दो आईपीएस अधिकारी