बीते 24 घंटे में 87 कोविड-19 के नए केस. राहत की बात इस दौरान 79 लोग स्वस्थ हुए फतह सिंह उजालागुरुग्राम । जिला स्वास्थ्य विभाग प्रशासन के द्वारा कोरोना कॉविड 19 को फैलने से रोकने के लिए बनाई गई रणनीति पर युद्ध स्तरीय काम से आरंभ हो चुका है । इसके परिणाम क्या होंगे यह भविष्य के गर्भ में है ? जून माह के अंतिम दिन मंगलवार को भी गुरुग्राम में कोविड-19 के 1289 एक्टिव केस स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में बताए गए हैं । बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित एक व्यक्ति की मृत्यु होने की भी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गई है । जून माह का अंतिम दिन मंगलवार जिला गुरुग्राम में कोविड-19 संक्रमित केस की संख्या को लेकर एक बड़ी राहत देने वाला रहा है । मंगलवार को यहां कुल 87 कोविड-19 के नए केस दर्ज हुए हैं । इसी दौरान स्वस्थ होने वालों की बात की जाए तो यह संख्या 79 बताई गई है । जिला गुरुग्राम में अभी तक कुल संक्रमित मामले 5347 सामने आ चुके हैं । इनमें से स्वस्थ होकर 3961 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है । कुल मिलाकर जून माह का अंतिम दिन मंगलवार कोविड-19 के संक्रमित और स्वस्थ होने वाले आंकड़े को देखें तो गुरुग्राम के लिए मंगलकारी ही रहा है । Post navigation के के राव होंगे गुरुग्राम के नए पुलिस आयुक्त , –अकील मोहम्मद डीजीपी क्राइम बनाये गए मोदी ने दिया धीरे से चीन को जोर का झटका: अजीत सिंह