पालिका, परिषदों व निगमो में रहा पूर्णतया कामकाज ठप चंडीगढ़, 30 जून। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के 32000 कर्मचारी मगलवार को भी लगातार दूसरे दिन भी रहे सामूहिक अवकाश पर पालिका, परिषदों व निगमो में रहा पूर्णतया कामकाज ठप। सरकार की हठधर्मिता वायदा खिलाफी एवं वार्ता हीनता से नाराज सफाई कर्मचारियों ने हाथों में उल्टी झाडू लेकर प्रदेश के 87 शहरों में किया जोरदार प्रदर्शन। आॅल इंडिया ट्रेड यूनियनों, अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी फेडरेशन व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर 3 जुलाई को करेंगे सभी पालिका परिषद निगमों में राष्टÑीय मांग दिवस मनाते हुए करेंगे जोरदार प्रदर्शन। नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि 5 जुलाई तक पालिका कर्मचारियों के साथ शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री द्वारा किए गए समझौते को लागू नहीं किया गया तथा 16 सूत्री मांगों का समाधान नहीं किया तो 6, 7 व 8 जुलाई को होगी राज्यव्यापी काम छोड़ हड़ताल। नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि सरकार हठधर्मिता छोड़ पालिका कर्मचारियों की मांगों पर बातचीत कर समाधान करे। शास्त्री ने कहा कि यदि सरकार हठधर्मिता छोड़ मांगों का समाधान नहीं करती है तो पालिका कर्मचारियों ने भी आंदोलन को मजबूत करने के लिए कमर कस ली है, संघ जनता के नाम अपील करते हुए 1 लाख पर्चे बांटने का अभियान 1 जुलाई से 5 जुलाई तक चलाकर सरकार की सफाई कर्मचारी एवं दलित विरोधी नीति का संघ जनता मे पर्दाफाश करेगा। Post navigation राहुल गांधी को बोलने का कोई अधिकार नही: अनिल विज एनआरएचएम में कार्यरत 14 हजार कर्मियों के अनुबंध नवीनीकरण मामले ने तूल पकड़ा