पंचकूला ()-हिमाचल एकता महासंघ पंचकूला के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा मुच्छाली ने हिमाचल के उपमंडल बंगाणा के प्राथमिक पाठशाला मुच्छाली के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए शुद्ध एवं स्वच्छ पानी पीने के लिए वाटर प्यूरीफायर भेंट किया। ताकि यह छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे स्वच्छ पानी अपने स्कूल में पी सके । उन्होंने इन नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए एक छत पंखा भी भेंट किया गर्मी से राहत के लिए इन बच्चों को ठंडी हवा मिल सके । इस नेक कार्य के लिए स्कूल की मुख्य अध्यापिका उमा जसवाल ने राकेश शर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो स्कूल के बच्चों के लिए वाटर प्यूरीफायर ज्येष्ठ ऐतवार बाबा पौणाहारी के नाम पर भेंट किया यह वाक्य ही सराहनीय प्रयास है। इसके अलावा स्कूल के अभिभावकों ने भी प्रशंसा की । इस मौके पर खंड प्राथमिक शिक्षा विभाग बंगाणा के लिपिक अशोक कुमार और अर्थ शास्त्र के प्रवक्ता लकी शर्मा वार्ड सदस्य अजय शर्मा मौजूद रहे। राकेश शर्मा इको पेस स्कूल आफ इकोऩोमिस सेक्टर 10 पंचकूला के निर्देशक भी हैं। Post navigation अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर ऑनलाइन गोष्ठी सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ी महंगाई-प्रदीप चौधरी