पंचकूला। अष्टमी गुप्त नवरात्रि के अवसर पर श्रीमाता मनसा देवी गौधाम में पांच कुंडिय हवन यज्ञ का रविवार को आयोजन किया गया। जिसमें गौधाम के प्रधान कुलभूषण गोयल, महासचिव डा. नरेश मित्तल, भूपिंद्र गोयल, तेजपाल गुप्ता, दीपक बंसल, कैलाश मित्तल, सुरिंद्र तोमर, अजय कौशिक, पवन सिंघल ने हिस्सा लिया।

इस यज्ञ में कोरोना महामारी से भारतवासियों को बचाने एवं सभी के स्वस्थ रहने की भी कामना की गई। कुलभूषण गोयल ने बताया कि गुप्त नवरात्रि में दस महाविद्याओं की साधना की जाती है। गुप्त नवरात्रि के दौरान साधक माँ काली, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी, माता छिन्नमस्ता, त्रिपुर भैरवी, माँ ध्रूमावती, माँ बगलामुखी, मातंगी और कमला देवी की पूजा करते हैं। गुप्त नवरात्रि विशेषकर तांत्रिक क्रियाएं, शक्ति साधना, महाकाल आदि से जुड़े लोगों के लिए विशेष महत्व रखती है।

इस दौरान देवी भगवती के साधक बेहद कड़े नियम के साथ व्रत और साधना करते हैं। इस दौरान लोग लंबी साधना कर दुर्लभ शक्तियों की प्राप्ति करने का प्रयास करते हैं।

error: Content is protected !!