भिवानी/मुकेश वत्स। भिवानी जिले में आज रविवार को 8 कोरोना पोजिटिव के केस सामने आए है। जिनमें से 1 विधा नगर से 1 चिरंजीव कालोनी से 1 बीटीएम लाईन से 1 जागृति कालोनी से 1 गांव बापोड़ा से 2 गांव धारेड़ू से तथा 1 गांव बीरण से है। अब तक जिले में कुल 413 कोरोना पोजिटिव हो चुके है, जिसमें से 118 ठीक हो चुके है। अब जिले में कोरोना के 292 एक्टिव केस है। वही जिले में 110 कोरोना पोजिटिव होम आइसोलेट है। रविवार को जिले से 100 सैम्पल लिए जा चुके है। शनिवार तक भेजे गये सैम्पल में से 171 सैम्पल की रिपोर्ट अभी बाकी है।] सिविल सर्जन डाक्टर जितेन्द्र कादयान ने बताया कि भिवानी जिले में रविवार को 8 कोरोना पोजिटिव के केस सामने आए है। जिनमें से 1 विधा नगर से 33 वर्षीय व्यक्ति है जो कि हांसी में कोटेक महेन्द्रा में नौकरी करता है। 1 चिरंजीव कालोनी से 37 वर्षीय व्यक्ति है जो कि बीटीएम मील में कार्य करता है यह पहले से आए कोरोना पोजिटिव के सम्पर्क में आया है। 1 बीटीएम लाईन से 35 वर्षीय व्यक्ति है जो कि बीटीएम मील में कार्य करता है यह पहले से आए कोरोना पोजिटिव के सम्पर्क में आया है। 1 जागृति कालोनी से 32 वर्षीय व्यक्ति है जो कि बीटीएम मील में कार्य करता है यह पहले से आए कोरोना पोजिटिव के सम्पर्क में आया है। 1 गांव बापोड़ा से 23 वर्षीय युवक है जो कि पहले से आए कोरोना पोजिटिव के सम्पर्क में आया है। 2 गांव धारेड़ू से 57 वर्षीय महिला तथा 28 वर्षीय महिला है जो कि पहले से आए कोरोना पोजिटिव के सम्पर्क में आयी है तथा 1 गांव बीरण से 45 वर्षीय महिला है जो कि पहले से आए कोरोना पोजिटिव के सम्पर्क में आयी है। Post navigation बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने थाली व सिटी बजा बजा किया सरकार का विरोध, सांसद धर्मबीर को दिया ज्ञापन जर्नलिस्ट क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन