भिवानी/मुकेश वत्स।

 प्रदेश भर के 1983 पीटीआई अध्यापकों को सुप्रीमकोर्ट के आदेश से हटा दिया गया था। भिवानी में कई दिनों से  बर्खास्त पीटीआई अध्यपक धरने पर है। आज पीटीआई अध्यापक शहर में प्रदर्शन करते हुए निकले। उनके हाथ में थाली व सिटी थी। उन्होंने थाली व सिटी बजा कर सरकार विरोधी नारेबाजी की।

बर्खास्त पीटीआई अध्यापक धरने से नारेबाजी करते हुए सांसद रेडमैन धर्मबीर सिंह के निवास पर पहुंचे। पीटीआई अध्यापको ने सांसद धर्मबीर सिंह को ज्ञापन दिया। सांसद को कहा कि सरकार को पहले भी कई विषय पर न्यायालय ने आदेश दिए है। लेकिन सरकार ने वो आदेश नहीं माने।

लेकिन आज नियमित भर्ती पर आदेश हुए तो उन्हें हटा दिया गया। पीटीआई अध्यापकों ने कहा कि ये लड़ाई कांग्रेस बनाम भाजपा है। इसमें वे लोग पीस रहे है। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई व पूर्ण  रूप से लड़ेंगे ओर हार नही मानेंगे। उन्होंने सांसद के सामने ही पीटीआई अध्यापको ने सरकार व सांसद विरोधी नारे लगाए।

error: Content is protected !!