विधायक संजय सिंह व जिलाधीश अमित खत्री ने कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाया

सोहना बाबू सिंगला. सोहना नागरिक अस्पताल में कोरोना महामारी से निपटने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस कार्यक्रम में विधायक संजय सिंह व जिलाधीश अमित खत्री ने कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाया आशा वर्करों को राशन वितरित किया विधायक संजय सिंह ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए जागरूकता अभियान के 5 जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है ऐसे में सरकार ने जन जन तक लोगों उक्त सभी वाहन क्षेत्र के गांवो व शहर के वार्डो में लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करेंगे.

विधायक संजय सिंह ने कहा कि सरकार व प्रशासन ने कोविड महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए बेहतर उपाय किए हैं लोगों को हर संभव मदद पहुंचाई गई जरूरत के सामान से लेकर हर जरूरत का ख्याल रखा गया इस कार्य में कोरोना योद्धाओं की भूमिका अहम रही को सहायता पहुंचा कर समाज सेवा के फर्ज को निभाया है जबकि विपक्षी लोगों ने इस संकट के काल में भी ओछी राजनीति की है लेकिन यह जनता है सब जानती है. जिलाधीश अमित खत्री ने कोरोना काल में 3 माह से अपने दायित्व को बखूबी निभा समाज सेवा का जो दायित्व निभाया है वह काबिले तारीफ रहा वह दिल से सभी कोरोना योद्धाओं का सम्मान करते हैं इस तरह हम सब मिलजुल कर काम करेंगे तो कोरोना महामारी से पार पा सकते हैं कोरोना महामारी को हराने ही हमारा मकसद रहेगा

इस अवसर पर आशा वर्करों को राशन वितरित किया गया इस मौके पर सीएमओ डॉ वीरेंद्र यादव एसडीएम डॉ चिनार चहल डॉ नवल किशोर सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे महामारी से निपटने के लिए कोरोना योद्धाओं ने तीन माह भूमिका निभाई है

You May Have Missed

error: Content is protected !!