चंडीगढ़, 26 जून – प्रदेश में नशे की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हरियाणा पुलिस ने फतेहाबाद जिले में एक कार से 32,000 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद कर इस सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि पुलिस को एक मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार में भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाई लेकर दो व्यक्ति आ रहे हैं जो इसे पंजाब क्षेत्र में सप्लाई करने वाले हैं। जानकारी मिलने पर, पुलिस पार्टी ने खुन्नन चैक पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी और ड्रग्स की तस्करी का संदेह होने पर एक कार को रोककर तलाशी ली तो कार में 8 प्लास्टिक के जारों में कुल 32,000 ट्रामाडोल टैबलेट बरामद हुई। पूछे जाने पर, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पलवल जिले के निवासी कुलविंदर सिंह और जगजीत सिंह के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच चल रही है। Post navigation 1.75 लाख रुपये के दो मोस्ट वांटेड ईनामी बदमाश काबू रोडवेज कर्मचारियों ने डीजल-पैट्रोल की कीमतों में बढ़ौतरी के खिलाफ किया प्रदर्शन