भिवानी/मुकेश वत्स। कोरोना की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन एवं रेडक्रास सोसायटी द्वारा शुरू किए जागरूकता रथ के माध्यम से 200 से अधिक गांवों में लोगों को मास्क लगाने दूरी बनाये रखने सेनेटाईजर से नियमित रूप से हाथ साफ करने के लिए नुक्कड सभाओ के द्वारा तकनीकी माध्यम से जागरूक किया जा चुका है। ये जानकारी देते हुए रेडक्रास अध्यक्ष ने बताया कि जागरूकता रथ में 11 लोगों की टीम बनाई गई है जो गांव की चौपाल एवं गांव के बीच में जागरूकता रथ को खडा करके विभिन्न संदेशों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टीम में शामिल दी भारत स्कॉउट एण्ड गाईड वािलंटियर्स एवं रेडक्रास के स्वयं सेवक गांव स्तर पर जाकर सेनेटाईजर से हाथ साफ करवाने के अतिरिक्त मास्क भी वितरित कर रहे है। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य रेडक्रास चण्डीगढ के सहयोग से शुरू किए गए जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के सभी खण्डों को कवर किया जायेगा। Post navigation निस्वार्थ सेवा से प्रकृति भी देती है साथ: राजेश छाबड़ी एनएसयूआई का अनोखा रोष प्रदर्शन: बाइक को पैदल खिंच कर जताया रोष