भिवानी। भारतीय जनता पार्टी अध्यापक प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन प्रदेश संयोजक राम अवतार शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस मीटिंग में प्राइवेट स्कूलों को कोरोना महामारी में आने वाली समस्याओं से सम्बंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी। मीटिंग में एसएलसी अनिवार्यता को ख़त्म करने के आदेश को लेकर चर्चा की गयी और सभी ने एकजुट होकर इसमें बदलाव लाने की मांग की। इसके आलावा हरियाणा बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा की विज्ञान की परीक्षा करवाने के निर्णय को भी गलत बताया गया और यह विचार दिया गया कि ऐसे बुरे समय में बच्चों को बुलाना एक गलत निर्णय साबित हो सकता है। सभी ने यह सुझाव दिया कि विज्ञानं में एवरेज अंक देकर परिणाम घोषित कर दिया जाये। तीसरा एहम मुद्दा यह रहा कि पिछले 5 सालों से बकाया 134-ए के तहत पढ़ रहे बच्चों की फीस का भुगतान सरकार को प्राथमिकता पर रख कर करना चाहिए। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में विधायक घनश्याम सर्राफ रहे। उन्होंने भी सभी समस्याओं को सुना व आश्वासन दिलाया की इसी मंगलवार को प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से साथ लेकर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से बात कर के सभी समस्याओं पर समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी। मीटिंग में भाजपा प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक व निगरानी समिति हिसार के अध्यक्ष मनदीप मालिक ने कहा कि सरकार प्राइवेट स्कूलों को इस महामारी के दौरान बिना ब्याज पर कर्ज दिलवाये ताकि यह स्कूल लाखों अध्यापकों को वेतन दे सकें व अपने नुकसान की भरपाई कर सकें। सिरसा भाजपा के जिला अध्यक्ष यतिंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार बनाने में प्राइवेट स्कूलों का बहुत बड़ा योगदान है और पार्टी यह प्रयासरत है प्राइवेट स्कूलों को कोई समस्या न आए। पलवल जिला की भाजपा के महामंत्री पवन अग्रवाल ने कहा की प्राइवेट स्कूलों को एक आर्थिक पैकेज दिया जाये। भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ हरियाणा के प्रदेश संयोजक राम अवतार शर्मा ने कहा कि इस कोरोना महामारी में भाजपा अध्यापक प्रकोष्ठ प्राइवेट स्कूलों के साथ आने वाली सभी समस्याओं का समाधान सरकार के साथ मिलकर करने में लगी हुई है। उन्होंने बताया शिक्षक प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी और भाजपा के वह सभी पदाधिकारी जो अपना विद्यालय चलते हैं 23 जून मंगलवार को भिवानी के विधायक घनश्याम सराफ के नेतृत्व में हरियाणा मुख्यमंत्री से मीटिंग करेंगे और 24 तारीख को चंडीगढ़ में इन सभी मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। Post navigation मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करने का एक माध्यम है योग : रामबिलास शर्मा निजी स्कूलों को नहीं मिली कोर्ट से कोई राहत, सात सितंबर को होगी सुनवाई