तेल की कीमतों में बढ़ौतरी के विरोध में आल इंडिया रोड़ ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फैडरेशन के आह्वान पर रोड़वेज कर्मचारी 26 जून को सभी डिपूओं में प्रदर्शन करेंगे व पेट्रोलियम मंत्री को ज्ञापन देंगे। चण्डीगढ,21 जून. हरियाणा रोड़वेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के वरिष्ठ नेता इन्द्र सिंह बधाना, दलबीर किरमारा, अनूप सहरावत, सरबत सिंह पूनिया, आजाद सिंह गिल व दिनेश हुड्डा ने सयुंक्त ब्यान में कहा पैट्रोल व डीजल के दामों में बेशुमार बढ़ौतरी से देश में परिवहन उद्योग तबाह होने के कगार पर है व आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ेगी। उन्होंने तेल के दाम बढाने पर केन्द्र सरकार की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए तुरन्त बढ़ी हुई कीमतें वापस लेने की मांग की । उन्होंने कहा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में भारी कटौती का फायदा सरकार द्वारा परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों व किसानों को देने की बजाय तेल कम्पनियों को देने व सरकार अपनी तिजौरी भरने में जुटी हुई हैं। कच्चे तेल की कीमत लगातार कम होने से आम जनता को डीजल व पैट्रोल क्रमशः 22 व 27 रूपये प्रति लीटर मिलने की बजाय 73 व 80 रूपये मिल रहा है। उन्होंने कहा पिछले 14 दिनों में पेट्रोल के दाम थोक में 8 रूपये व डीजल के दाम 9 रूपये बढने से जहां आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ रही हैं वही पर किसानों को खेती करना घाटे का सौदा हो गई है। रोड़वेज नेताओं ने कहा देश में कृषि उधोग के बाद परिवहन क्षेत्र दुसरा सबसे बड़ा उधोग है। सरकार ने 19 रूपये के पैट्रोल पर 49 रूपये टैक्स लगाकर परिवहन क्षेत्र से जुड़े लोगों का जीना दूभर कर दिया है। कर्मचारी नेताओं ने कहा डीजल की कीमतों में उछाल से अकेले हरियाणा रोड़वेज विभाग को एक महिना में लगभग 100 करोड़ रुपए का घाटा होने की सम्भावना है। उन्होंने कहा कोरोना महामारी के दौरान लगे ढाई महीने के लाॅकडाउन के दौरान हरियाणा रोड़वेज को अरबों रुपये का घाटा हुआ है। तालमेल कमेटी नेताओं ने केंद्र सरकार से पुरजोर मांग की है,हरियाणा रोड़वेज को आर्थिक पैकेज दिया जाए व पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों को तुरन्त कम किया जाए। उन्होंने कहा आल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फैडरेशन के आह्वान पर रोड़वेज कर्मचारी तेल की कीमतों में बढ़ौतरी के विरोध में 26 जून को सभी डिपूओं में प्रदर्शन करेंगे व महाप्रबंधकों के माध्यम से पेट्रोलियम मंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। Post navigation हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन द्वारा जारी की गई आंसर-की सवालों के घेरे में : हाई कोर्ट का नोटिस जारी हरियाणा पुलिस की स्टेट क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने 4 लापता बच्चो को उनके माँ – बाप से मिलवाया।