यह सिला दिया जून की तपती गर्मी में काम करने का : जून के मानदेय देने से इंकार ! हरियाणा में कंप्यूटर टीचरों और लैब सहायकों के जून के मानदेय को देने से इंकार कर दिया है। शिक्षा निदेशालय की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में करीब 4400 कंप्यूटर शिक्षक और लैब सहायक कोरोना संकट के दौरान जून के महीने में भी सरकार के निर्देशों के अनुसार अपने काम पर लगे हुए हैं। लेकिन निदेशालय ने अब इन कर्मचारियों को जून की तपती गर्मी में काम करने का यह सिला दिया है। निदेशालय की तरफ से जारी इस आदेश में कहा गया है कि कंप्यूटर टीचर्स और लैब सहायकों को जून महीने का मानदेय नहीं दिया जाएगा। ये कर्मचारी इस महीने अपनी हाजिरी ना लगाए। ना ही इन कर्मचारियों से इस महीने कोई काम लिया जाए। इन कर्मचारियों को अनुबंध भी इसी 30 जून को खत्म हो रहा है। Post navigation जनहित की दमदार आवाज के सामने सरकार को झुकना पड़ता है: सुरजेवाला चीन के खिलाफ आप पार्टी दक्षिण गुरुग्राम के कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन