टिक टोक स्टार बीजेपी नेत्री और सचिव सुल्तान सिंह थप्पड़ चप्पल कांड मामले में बिनैन खाप ने लिया बड़ा फैसला सोनाली फौगाट की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा सरकार के पास रविवार तक का समय सोमवार से शुरू होगा आंदोलन आज सच्चा खेड़ा गांव में आयोजित खाप पंचायत में लिया गया है फैसला- इस दौरान मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री से भी मिलेगें खाप के लोग सोनाली फौगाट की गिरफतारी को लेकर बिनैन खाप की पंचायत द्वारा लिए गए फैसले में प्रशासन व सरकार को 21 जून तक का एल्टीमेटम दिया है। पंचायत में कहा गया कि इस दौरान या तो पुलिस सोनाली फौगाट को गिरफतार करें नहीं तो 22 जून से सच्चा खेड़ा मेें आंदोलन स्वरूप धरना शुरू कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि 5 जून को हिसार के बालसमंद मंडी में सोनाली फोगाट ने सचिव को थप्पड़ों और चप्पलो सेक्षक्ष सरेआम पीटा था उसी के बाद हरियाणा की सियासत गरमाई हुई है Post navigation हरियाणा पुलिस ने नशा सौदागरों के नापाक इरादों को फिर से किया धराशाई कोरोना की स्थिति सामान्य रही तो प्रदेश में जल्द करवाये जाएंगे पंचायतों के चुनाव – उपमुख्यमंत्री