जींद जिले से 6 क्विंटल 40 किलो डोडा पोस्त बरामद चंडीगढ़, 13 जून – हरियाणा पुलिस ने एक बार फिर से राज्य में ड्रग्स की बड़ी खेप को धकेलने की कोशिश को नाकाम करते हुए जींद जिले में एक ढाबे के बाहर खड़े ट्रक से भारी मात्रा में 640 किलो डोडा पोस्त जब्त किया है। पुलिस ने इस सिलसिले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की टीमें अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर लगातार नजर रखते हुए राज्य भर में उनकी गतिविधियों की भी कड़ी निगरानी कर रही हैं। सदर थाना, नरवाना की एक टीम द्वारा की गई छापेमारी के दौरान डोडा पोस्त की यह खेप जब्त की गई है। पुलिस टीम मुखबिर से मिली गुप्त सूचना पर तुरंत गांव सच्चा खेडा के पास एक ढाबे/होटल पर पहुंची और वहां खड़े एक ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें से 32 कट्टे में भरा हुआ कुल 6 क्विंटल 40 किलो डोडा पोस्त जब्त किया। नशे की यह खेप प्याज की बोरियों के नीचे छिपा रखी थी। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि भारी मात्रा में नषे की यह खेप राजस्थान से तस्करी कर लाई जा रही थी। ट्रक चालक और एक अन्य व्यक्ति भागने में सफल रहे, हालांकि, वीरेंद्र उर्फ बिंदर के रूप में पहचाने गए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त मादक पदार्थ का अनुमानित मूल्य लगभग 22 लाख रुपये है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया गया है ताकि ड्रग पेडलिंग के इस धंधे में दूसरों की संलिप्तता का पता लगाया जा सके। चालक और अन्य व्यक्ति को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले में आगे की जांच चल रही है। Post navigation सब्ज़ी, मक्का और सूरजमुखी उत्पादक किसानों के समर्थन में आगे आए भूपेंद्र सिंह हुड्डा 14 जून को होने वाली भाजपा की वर्चुअल रैली से जनता को क्या लाभ : माईकल सैनी