रोमांटिक कैमिस्ट्री से भरा है इंदू फोगट का नया गाना रमेश गोयत चंडीगढ। 4एस इंटरनेशनल कंपनी की प्रोड्क्शन इकाई हुकुम का इक्का 18 जून को एक हरियाणवीं और एक पंजाबी गाने रिलीज करेगी। दोनों गाने के निर्माता दीप सिसई है। हरियाणवीं गाना ‘मारै..गी के’ में हरियाणवीं सिंगर अमित ढुल के साथ मिस हरियाणा रह चुकी इंदु फौगाट की कैमेस्ट्री देखने को मिलेगी। इस गाने की शूटिंग चंडीगढ़ में हुई। पंजाबी गाना रूस..दी में सिंगर जीत परमार के साथ रूपा खुराना और इंदु फोगाट दिखेगी। इस गाने की शूटिंग द पिक्चर विला दिल्ली में हुई है। इन दोनों गानों के बारे में बताते हुए दीप सिसई ने कहा कि कोरोना काल में सभी घरों में है और कुछ नया चाहते है। सरकार के आदेश और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करते हुए दोनों गानों की शूटिंग केवल एक सप्ताह में की गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणवी सिंगर इस गाने के ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं, हाल ही में रिलीज हुआ यह गाना अमित धूल के फैंस को खूब पसंद आ रहा है। अब 18 जून को चार-पांच मिनट का इस दोनों गाने को यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा। मारे..गी के…. गाने के बारे में अमित धूल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि कोराना वायरस के बचाव के साथ ही मनोरंजन भी जरूरी है। Post navigation बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों को कानून बना बहाल करे खट्टर सरकार – रणदीप दादरी में खनन प्रभावित 19 गांवों के राजकीय स्कूलों में 380 लाख रुपये से होगा कायाकल्प – विधायक नैना चौटाला