पंचकूला। हाईकोर्ट के एक वरिष्ठ एडवोकेट के मुंशी को जातिसूचक शब्द कहने के मामले में सेक्टर 5 थाना पुलिस ने चारों आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कविता, शाम बंसल, तुषार और साक्षी बंसल के खिलाफ धारा 3 अनुसूचित जाति वा जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

मामला पिछले महीने 23 मई का है जब पंचकूला सेक्टर 4 मकान नंबर 836 दीपक अग्रवाल वरिष्ठ एडवोकेट हाईकोर्ट के पास मुंशी का कामकाज देखने वाले सोनू के द्वारा सेक्टर 2 पुलिस चौकी में कविता शामलाल, साक्षी बंसल और तुषार के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई थी। इस शिकायत में वकील के मुंशी सोनू ने जिक्र किया था की परिवार के इन चारों सदस्यों ने उसे जाति सूचक शब्द बोल कर अपमानित किया और अ•ाद्र •ााषा का •ाी प्रयोग किया गया। इस दौरान महिला कविता के द्वारा उसे बोले गए अपशब्द का कुछ हिस्सा •ाी मोबाइल के वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड हुआ था।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शिकायतकर्ता सोनू की स्टेटमेंट लेने के लिए इस मामले में जांच अधिकारी एसीपी सतीश कुमार ने उसे अपने कार्यालय बुलाया था। इस दौरान एसीपी सतीश कुमार ने शिकायतकर्ता सोनू को आश्वासन दिया है कि उसके साथ पूरी तरह से न्याय किया जाएगा। शिकायतकर्ता सोनू का दावा है कि उनके पास इस मामले संबंधी आॅडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग •ाी मौजूद है।

error: Content is protected !!