चंडीगढ़, 11 जून—हरियाणा के सभी सरकारी व एडिड कालेजों की वैबसाइट बनाई जाएगी ताकि विद्यार्थियों को एडमिशन से लेकर फीस, टाइम टेबल व एकेडमिक कैलेंडर की घर बैठे जानकारी मिल सके। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक ने प्रदेश के सभी सरकारी व एडिड कालेजों के प्रिंसिपलों को निर्देश दिए हैं कि वे आगामी 20 जून 2020 तक अपने-अपने कालेज की वैबसाइट का निर्माण कर लें।

उन्होंने बताया कि इन निर्देशों में कालेज की वैबसाइट में कालेज द्वारा संचालित कोर्स, प्रवेश प्रक्रिया, फीस का विवरण,नेक स्टेटस, पुस्तकालय का विवरण, खेल सुविधाएं, फोटो गैलरी, प्रिंसिपल का संदेश, कालेज स्टॉफ का विवरण, टाइम टेबल,एकेडमिक कैलेंडर, वर्च्युवल टूर,परीक्षाओं की सुविधाओं के अलावा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वैबसाइट को आऊटसोर्सिंग की बजाए कालेज में ही तैयार करवाया जाए।

error: Content is protected !!