शहरी स्थानीय निकायों के  कर्मचारी 11 व 12 जून को  प्रदर्शन कर पालिका सचिवों, कार्यकारी अधिकारियों व निगमयुक्तो को देंगे राज्यव्यापी आंदोलन का नोटिस :-शास्त्री शहरी स्थानीय निकाय मंत्री के आश्वासन के बाद भी सफाई कर्मचारियों के नही हुए कोरोना टेस्ट ,50लाख के बीमा व4हजार जोखिम भत्ते से भी वंचित:-शास्त्री

चंडीगढ़10 जून :  अग्निशमन विभाग, पालिकाओ, परिषदो, व नगर निगमो के कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों के समक्ष प्रदर्शन कर पालिका सचिवों, कार्यकारी अधिकारियों व निगमायुक्तों को 11 व 12 जून को देंगे राज्यव्यापी आंदोलन का नोटिस गौरतलब है कि संघ द्वारा सरकार को 1 जून को दी आंदोलन का नोटिस भेज दिया गया था।

 प्रेस ब्यान जारी करते हुए नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री व महासचिव मांगेराम तिगरा ने बताया कि आंदोलन के दूसरे चरण में 16, 17 व 18 जून को जनता के बीच में जाकर शारीरिक दूरी बनाते हुए नुक्कड़ सभाएं कर सरकार के दलित, कर्मचारी विरोधी चेहरे का पर्दाफाश करेंगे तथा 23 व 24 जून को पूरे प्रदेश के पालिका कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों के समक्ष क्रमिक भूख हड़ताल भी करेंगे।

यदि इसके बाद भी सरकार ने 25 अप्रैल के समझौते को लागू नहीं किया तथा मांग पत्र में वर्णित मांगों का समाधान नहीं किया तो पालिकाओ, परिषदों व नगर निगमो तथा अग्निशमन विभाग के 32000 कर्मचारी 29 व 30 जून को सामूहिक अवकाश लेकर कामकाज ठप करेंगे श्री शास्त्री ने कहा कि यदि सरकार ने पालिका कर्मचारियों की मांगों का समाधान 5 जुलाई   तक नहीं किया तो पालिकाओ,परिषदो तथा नगर निगमो व नगर अग्निशमन विभाग के कर्मचारी 6, 7 व 8 जुलाई को तीन दिवसीय राज्यव्यापी हड़ताल पर चले जाएंगे।

error: Content is protected !!