गलत तरीके से विदेश भेजने वालों को मैं कतई नहीं छोड़ूंगा. एसआईटी गहनता से जांच कर रही है : अनिल विज चंडीगढ़। यूएस से डिपोर्ट किए गए हरियाणा के लोगों के बारे में गृह मंत्री अनिल विज ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गलत तरीके से विदेश भेजने वालों को मैं कतई नहीं छोड़ूंगा। विज ने कहा कि मामले को लेकर बनी एसआईटी गहनता से जांच कर रही है। जिन कबूतरबाजों ने लोगों की मेहनत की कमाई ऐंठते हुए उनको गलत तरीके से समुंद्र, जंगल या किसी अन्य रास्ते से विदेश भेजा है, उनको सलाखों के पीछे डाला जाएगा। नहीं हैं कम्युनिटी संक्रमण फिलहाल वहीं गुरुग्राम में कम्युनिटी संक्रमण की संभावना को लेकर पूछे एक सवाल के जवाब में विज ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। जो अधिकतर केस बढ़े हैं, या तो उनकी ट्रैवल हिस्ट्री है या फिर कांटेक्ट हिस्ट्री है। उन्होंने कहा कि हम बीमारी पर निंयत्रण को लेकर लगातार प्रयासरत हैं। पार्टी बदलने वालों पर भी कटाक्ष मंत्री अनिल विज ने दूसरी पार्टी के नेताओं द्वारा इनेलो ज्वाइन करने पर चुटकी लेते हुए कहा कि ये प्रवासी पक्षी हैं। ये इस डाल से उस डाल बैठते रहते हैं। ये आपस में ही घर-घर खेलते हैं। Post navigation प्रदेश की गठबंधन सरकार हर मोर्चे पर फेल: कुमारी शैलजा अरविंद केजरीवाल का दृष्टिकोण ठीक नहीं :अनिल विज