कुछ सप्ताह पूर्व देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संदेश दिया था कि देश को कोरोना संकट से उभरने के लिए आत्मनिर्भर बनना होगा व देश देशवासियों को देश में निर्मित वस्तुओं का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना चाहिए I प्रधानमंत्री की इस बात का इशारा मेड इन चाइना का बहिष्कार करना था I प्रधानमंत्री का संदेश इतना प्रभावशाली है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक व इससे जुड़े सभी संगठन चाइना की कंपनियों के विरूद्ध एकजुट होकर आवाज उठाने में जुट गए हैं I अभी हाल ही में गुरुग्राम में संघ से जुड़ी लगभग दो दर्जन संस्थाओ ने आत्मनिर्भर गुरुग्राम के बैनर तले चाइना की कूड़ा उठाने वाली कंपनी इकोग्रीन के खिलाफ हरियाणा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखे हैं व सभी संस्थाओं ने मुख्यमंत्री को आग्रह किया है कि प्रधानमंत्री के लोकल फॉर वोकल संदेश का पालन करते हुए इस इकोग्रीन कंपनी के अनुबंध को तुरन्त प्रभाव से निरस्त कर दिया जाना चाहिए I स्वयं सेवक संघ के प्रान्तकार्यवाह श्री पवन जिंदल की तरफ से इस विषय पर कोई प्रेस संदेश की जानकारी तो सामने नहीं आई लेकिन ये जरूर तय है कि संघ की विचारधारा वाली ये सभी संस्थाएं चाइना की कूड़ा उठाने वाली इस कंपनी इकोग्रीन के विरोध में एकजुट हैं I Post navigation 7 दिन बाद कल फिर से खुलेंगे दिल्ली बॉर्डर कोरोना पॉजिटिव की मौत, फिर भी स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के नहीं कराए टेस्ट