अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र से डिग्री कर पाई थी नौकरी डिग्री मिलने के 29 साल बाद हुआ था मुकदमा दर्ज हिसार की कृषि विश्वविद्यालय से बैचलर वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी की थी डिग्री हासिल चंडीगढ़ में पशुपालन विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर था तैनात डॉक्टर जसवंत दहिया पशुपालन विभाग की महिला चिकित्सक डॉ. रितू ने एडीजीपी सीआईडी को दी थी शिकायत सीएम फ्लाइंग ने जांच कर करवाया था सिटी थाने में मुकदमा दर्ज गिरफ्तार आरोपी डॉक्टर जसवंत दहिया मूलरूप से सिसाना निवासी हाल ही सोनीपत का रहने वाला पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेशकर कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा Post navigation अभी फसलों की ख़रीद बंद ना करे सरकार, बचे हुए किसानों को दे और मौक़ा- भूपेंद्र सिंह हुड्डा किसी को नहीं होनी चाहिए कानून हाथ में लेने की इजाजत : भूपेंद्र सिंह हुड्डा