चंडीगढ़, 02 जून।सोनीपत शराब मामले को लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सवाल उठाते हुए ये कहने पर कि दाल में काला नही बल्कि पूरी दाल ही काली दिख रही है पर पलटवार करते हुए हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा जब नजर कमजोर हो जाये तो आंखों के आगे अंधेरा ही अंधेरा नजर आता है। विज ने कहा कि जांच कमेटी पूरी गहराई तक जाएगी और सब कुछ बेनकाब करेगी। विज ने कहा यह शराब घोटाला भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राज से ही चलता आ रहा है और यह जांच कमेटी तब तक की गहराई में भी जाएगी। देश की अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल गांधी द्वारा किये गए ट्वीट को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी और उनका परिवार हमेशा देश का बुरा ही सोचते हैं। बुरी ही बाते करते हैं और हर काम में अड़चन डालना चाहते हैं। सारे विश्व की अर्थव्यवस्था पर कोरोना की वजह से असर पड़ा है लेकिन गाँधी परिवार जैसी भाषा कोई भी देशभक्त इस्तेमाल नहीं करता। किसानो के मुद्दे को लेकर सिरसा में धरने पर बैठे इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला को लेकर अनिल विज ने कहा अभय चौटाला को पूरा अधिकार है किसानो की बात उठाने का, लेकिन उन्हें इस बात को समझना चाहिए कि एमएचए ने किसी भी राजनितिक गतिविधि को चलाने की अनुमति नहीं दी। विज ने कहा कि वे एक समझदार विधायक है उन्हें इस बात को समझना चाहिए। Post navigation मनु शर्मा समेत 19 दोषियों की सजा माफी की सिफारिश बॉर्डर सील : केजरीवाल का एजेंडा राजनीतिक करना: अनिल विज