स्पष्ट नीति व सटीक निर्णय लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया को दिखा दिया कि भारत कोरोना महामारी जैसी समस्याओं से मजबूती के साथ लडऩे में पूरी तरह से सक्षम है।  :  रीतिक वधवा

भिवानी । भाजपा की केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष में अनेकों जनकल्याणकारी और महत्वाकांक्षी योजनाएं लागू की गई हैं। सरकार का यह एक वर्ष बड़ी उपलब्धियों वाला रहा है। स्पष्ट नीति व सटीक निर्णय लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया को दिखा दिया कि भारत कोरोना महामारी जैसी समस्याओं से मजबूती के साथ लडऩे में पूरी तरह से सक्षम है।यह बात भाजपा नेता रीतिक वधवा आज यहां कही।

​भाजपा नेता रीतिक वधवा  ने कहा कि अनेकों ऐसी योजनाएं हैं जिन्हें सजगता, तत्परता व जनभागिता के द्वारा आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग के लिए पिछली योजना मे जनधन योजना के अंतर्गत 34 करोड़ लोगों के बैंक में खाते खोले गए जिससे विभिन्न योजनाओं का पैसा सीधे उनके खाते में जमा किया जा रहा है। रियायती दामों पर रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाए गए, किसानों को 6 हजार रुपए वार्षिक सहायता दी गई, भवन निर्माण कामगारों के लिए अनेकों योजनाएं लागू की गई। आयुष्मान योजना लागू की गई जिसका करीब 1 करोड़ लोग लाभ उठा चुके हैं। स्वच्छता अभियान में देश की जनता के सहयोग से बड़ी सफलता प्राप्त हुई।

​रीतिक वधवा  ने कहा कि केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष की उपलब्धियों की बात की जाए तो इस एक वर्ष में नागरिकता संशोधन विधेयक पारित किया गया, तीन तलाक कानून बनाकर एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया, कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया व लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश का ​ दर्जा दिया गया, अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया गया। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना महामारी से त्रस्त है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समय रहते लॉकडाउन की घोषण करके प्रभावी कदम उठाकर पूरे विश्व में ख्याति प्राप्त की, जिसका अनुसरण पूरे विश्व ने किया है। रीतिक वधवा ने कहा कि भारत ने विश्व को आत्मनिर्भर बनाने की सीख दी है। गरीबों के लिए आर्थिक पैकेज, जनकल्याण के लिए अलग पैकेज, जन सामान्य के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं तथा व्यापार व आर्थिक क्षेत्र के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई। लॉकडाउन के दौरान विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान करने का काम किया गया है। 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों को 5 किलोग्राम आटा व एक किलोग्राम दाल प्रति माह प्रति व्यक्ति देने का काम किया गया।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र ने जो भी काम मानवीय दृष्टिकोण से करते हुए जनहित में फैंसले लिये, आज दुनिया उसका लोहा मान रही है।  उन्होंने कहा कि, जो कार्य कांग्रेस 70 वर्ष में नहीं कर सकी, वे सभी पेचीदा और संवेंदनशील कार्य केंद्र की सरकार ने पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल के पहले ही वर्ष में निपटाने का काम कर दिखाया है।  उन्होंने कहा कि स्पष्ट नीति व सटीक निर्णय लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया को दिखा दिया कि भारत ऐसी समस्याओं से मजबूती के साथ लडऩे में पूरी तरह से सक्षम है।