पंचकूला। एसबीआई बैंक ने कोरोना योद्धाओं के लिए आगे बढ़कर सहयोग किया। कोरोना संक्रमण महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। पंचकूला के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में पीपीई किट, ग्लव्ज़ व सैनिटाइजर का सहयोग किया। पंचकूला सेक्टर 5 एसबीआई क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार की अध्यक्षता में एसबीआई की टीम ने 100 पीपीई किट, 13000 ग्लव्ज़, सैनिटाइजर व कोट स्वास्थ्य विभाग को सौंपे। क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार ने इस मौके पर जानकारी देते हुए कहा कि आज पूरा विश्व व हमारा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है। और ऐसे में स्वास्थ्य कर्मी व डॉक्टर फ्रंटलाइन में रहकर कोरोना के खिलाफ लड़ रहे हैं।इसलिए उनकी सुरक्षा भी बेहद जरूरी है। इसी के मद्देनजर एसबीआई की ओर से यह पहल की गई है। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय के चीफ मैनेजर तरसेम सिंह सिद्धू के साथ-साथ सेक्टर 20 एसबीआई ब्रांच की ओर से कामना कटारिया व विनोद राणा भी उपस्थित रहे। Post navigation पंचकूला प्रशासन नही दे रहा हुक्का बार्स पर की गई कार्यवाही की जानकारी अब भगवान से मिलने के लिए लेनी होगी अपॉइंटमेंट।