30 मई 2020. स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने कहा कि भाजपा खट्टर राज में अफसरशाही कितनी बेलगाम है यह इसी से पता चलता है कि वे सत्तारूढ़ दल के विधायकों का फोन तक भी नहीं उठाते1 ऐसी बेलगाम अफसरशाही आमजनों की कैसी दुर्गति करती होगी यह बताना भी बेमानी है1 विद्रोही ने कहा अभी हाल ही में विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता व विधायकों के बीच हुई वीडियो कान्फ्रेंस चर्चा में यह तथ्य सामने आया कि विपक्षी दलों के विधायक ही नहीं अपितु सत्तारूढ़ दल भाजपा-जजपा के विधायक भी अफसरशाही के स्वेच्छाचारी रवैए से क्षुब्ध हैं1 विधायकों की बात सुनना तो दूर अधिकारी उनका फोन तक नहीं उठाते, उन्हें कॉल बैक करना अपना अपमान समझते हैं1 रेवाड़ी जिले से कोसली के भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने तो बाकायदा लिखित शिकायत करके, सार्वजनिक बयान देकर रेवाड़ी की पुलिस अधीक्षक पर उनका फोन तक रिसीव नहीं करने का आरोप जड़ा है1 विद्रोही ने कहा इससे अधिक शर्मनाक स्थिति किसी भी विधायक के लिए और क्या हो सकती है कि वह जनसमस्याओं के लिए किसी अधिकारी से फोन पर संपर्क करने का प्रयास करें तो अधिकारी उसका फोन तक नहीं उठाए, उसे कॉल बैक तक न करें1 ऐसी स्थिति में कोई विधायक आम जनों का समस्याओं का कैसे समाधान करेगा? हरियाणा में पिछले 5 वर्षों से यही स्थिति बनी हुई है1 अधिकारी सत्तारूढ़ दल के नेताओं, कार्यकर्ताओं की बात सुनना तो दूर विधायकों की भी नहीं सुनते1 ऐसी सोच के अधिकारी आमजनों की कैसी सुनवाई करते होंगे सहज अनुमान लगाया जा सकता है1 सवाल उठता है कि प्रदेश में ऐसा तानाशाही पूर्ण रवैया अधिकारियों में करने की हिम्मत कहां से मिलती है? इसका मूल कारण है कि प्रदेश में अधिकारियों की पोस्टिंग, तबादलों में भारी मात्रा में लेन-देन हो रहा है1 मुख्यमंत्री कार्यालय व उच्च संघी नेताओं को मोटा माल देकर अधिकारी मनचाही मलाईदार पोस्ट पाते हैं और पोस्टिंग पाने के बाद दोनों हाथों से लूट कर मोटा माल कमाते हैं1 विद्रोही ने कहा जब मलाईदार पोस्टों की खुली बोली लगती हो तो कोई भी अफसर किसी भी विधायक को क्यो भाव देगा? वह जानता है कि एक निश्चित समय-अवधि का मोटा माल देकर उसने पोस्ट पाई है तब तक उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता1 और अधिकतम समय कुर्सी पर बने रहने के लिए आवश्यक है कि मोटा माल और बनाया जाए1 यह खेल हरियाणा में विगत 5 साल से चल रहा है1 तभी तो अफसरशाही बेलगाम होकर न केवल मनमाना स्वेच्छाचारी आचरण कर रही है अपितु जमकर मोटा माल भी खा रही है1 विद्रोही ने कहा कि हरियाणा में उच्च स्तर पर इतना भारी भ्रष्टाचार है जितना आज तक कभी भी किसी सरकार के समय नहीं रहा1 मोटा माल देकर मलाईदार पोस्ट पाने वाले अधिकारी ऐसा स्वेच्छाचारी आचरण कर रहे हैं जिससे विधायक अपने को बेबस समझ रहे है1 इसी बेबसी में अब विधायक सार्वजनिक रुप से अपना गुबार निकालकर बयान बाजी से अपना रोष जता रहे हैं1 Post navigation मोदी सरकार की उपलब्धियां बताने को बीस लाख परिवारों से संपर्क करने का हरियाणा भाजपा का रोडमैप तैयार हरियाणा सरकार का अपराधिक गतिविधियों पर से पूरी तरह से नियंत्रण खत्म हो चुका है: सुशील गुप्ता