-जनता से संपर्क के लिए डिजिटल माध्यमों का उपयोग करेंगे केंद्र और प्रदेश के नेता   . -सभी कार्यक्रमों का केन्द्र बिन्दु रहेगा ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ व स्थानीय उत्पादों का समर्थन. -देश भर में 10 करोड़ परिवारों से संपर्क करेगी भाजपा

चंडीगढ़ , 28 मई 2020 , मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल के पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाने के लिए अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन करने को लेकर अखिल भारतीय स्तर पर रुपरेखा तैयार की है l हरियाणा भाजपा ने में भी मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर होने वाले अपने सभी अभियान और आयोजनों के प्रमुख तय कर दिए है और अन्य कार्यक्रमों के लिए लगातार बैठकें चली है l  वीरवार को भी एक बैठक प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला,  संगठन मंत्री सुरेश भट्ट की अध्यक्षता में हुई जिसमे भाजपा के पूर्व विधायक , पूर्व मंत्री, चुनाव लड़े प्रत्याशियों ने भाग लिया l बैठक से पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने पत्रकारों से भी इसपर बात करते हुए सभी तरह के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया l  

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता एवं भारत के माननीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल 30 मई, 2020 को पूरा होने जा रहा है। यह वर्ष ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा, कई दशकों से देश के आम जनमानस की इच्छाओं एवं आकांक्षाओं का सपना पूरा हुआ, जैसे तीन तलाक का समाप्ति हेतु कानून बनाना, धारा-370 को हटाना, लद्दाख को अलग केन्द्र शासित राज्य बनाना, अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना, शरणार्थियों के लिए नागरिक संशोधन कानून बनाना आदि। ये सभी उपलब्धियाँ इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जायेगी। इन्ही उपलब्धियों को देखते हुए पार्टी ने सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाने के लिए अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन करने को लेकर अखिल भारतीय स्तर पर रुपरेखा तैयार की है l

उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा के प्रदेश महामंत्री सन्दीप जोशी इन सभी कार्यक्रमों के सम्पूर्ण समन्वय का काम देखंगे । प्रदेश के सभी कार्यकर्त्ता वरिष्ठ से कनिष्ठ तक इन कार्यक्रमों में अपनी अपनी भूमिका निभाएंगे l  उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रमों को बूथ पर पहुँचाने के लिए जिला, मण्डल, शक्ति केन्द्र स्तर की बैठकें वीडियो कान्फ्रेसिंग के द्वारा शीघ्र की जाएगी। सभी महामन्त्री तथा जिला प्रभारी विधानसभा अनुसार शक्ति केन्द्र प्रमुखों की बैठकें लेकर प्रत्येक बूथ में व्यक्तिगत सम्पर्क की योजना को भी अमलीजामा पहनायेंगे l सरकार की उपलब्धियों के साथ कोविड-19 से बचाव एव राहत हेतु सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से संबंधित छोटे – छोटे वीडियो पार्टी द्वारा जारी किए जायेंगे, इनका सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार एवं प्रसार किया जाएगा ।

भाजपा के तीनों महामंत्री और प्रदेश मीडिया सह प्रभारी को कार्यक्रमों की जिम्मेदारी :-

भाजपा ने इन आयोजनों के लिए तीन तरह के अभियानों की रुपरेखा तैयार की है l जिसमे व्यक्तिगत संपर्क अभियान, डिजिटल संपर्क अभियान और वर्चुअल सम्पर्क अभियान के कार्यक्रम होंगे l व्यक्तिगत संपर्क के दौरान स्वास्थ्य गाइडलाइन  कोरोना से बचाव की  सरकार द्वारा नियमावली का पालन करते हुए सम्पर्क करेंगे l

प्रदेश में व्यक्तिगत संपर्क की जिम्मेवारी प्रदेश महामंत्री और सांसद संजय भाटिया, डिजिटल संपर्क की जिम्मेवारी प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, वर्चुअल संपर्क की जिम्मेवारी प्रदेश महामंत्री वेदपाल एडवोकेट और मीडिया के माध्यम से प्रेस कॉन्फ्रेंस, संपर्क की जिम्मेवारी प्रदेश सह मीडिया प्रमुख रणदीप घनगस को दी गई है l

·        विभिन्न नेताओं द्वारा प्रेस कोंफ्रेंसों का आयोजन 1-7 जून. ·         घर-घर सरकार उपलब्धियों का पत्रक पहुँचाने का काम तक 7-14 जून. ·         विभिन्न वर्ग समूहों की 25 वर्चुअल कान्फ्रेंस 14-21 जून

सभी कार्यक्रमों में कोरोना के संक्रमण से जुड़ी बातों पर रहेगा विशेष ध्यान :-

भाजपा अपने सभी आयोजनों और कार्यक्रमों में कोरोना के संक्रमण से जुड़ी बातों पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश केंद्र द्वारा दिए गए है l केन्द्र सरकार एवं स्थानीय प्रशासन के सभी निर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, फेस कवर पहन कर एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी नियमों को ध्यान में रखते हुए जन सम्पर्क करेंगें। जनता से संपर्क करते समय केवल 2 कार्यकर्ता ही एक साथ एक टोली में जायेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी रखेंगे। संपर्क के दौरान 10 लाख फेस कवर तथा 10 लाख सेनेटाइजर भी कार्यकर्ताओं द्वारा वितरित किए जाएंगे l